Wednesday, January 14, 2026
HomeखेलMumbai : अश्वनी आईपीएल के पहले ही मैच में चार विकेट लेने...

Mumbai : अश्वनी आईपीएल के पहले ही मैच में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने

Mumbai । आईपीएल के 18 वें सत्र में मुम्बई इंडियंस की पहली जीत में अनजान से खिलाड़ी अश्वनी कुमार की अहम भूमिका रही। कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ हुए इस मैच में अश्विनी ने चार विकेट लेकर विरोधी बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया।

अश्वनी आईपीएल के पहले ही मैच में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं।पंजाब के 23 साल के अश्वनी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। उनसे पहले आजतक किसी नए गेंदबाद ने अपने डेब्यू मैच में ऐसा नहीं किया। अश्वनी ने अजिंक्य रहाणे , रिंकू सिंह, मनीष पांडे और आंद्रे रसेल को आउट किया।

अश्वनी अपनी गेंदों की तेजी में विविधता लाने के साथ ही वाइड यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं। अश्वनी ने पंजाब के लिए दो प्रथम श्रेणी और चार लिस्ट ए गेम खेले हैं।
इस बार की मेगा नीलामी के दौरान मुंबई फ्रैंचाइजी ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा था।

वहीं पिछले सत्र में वह पंजाब किंग्स की टीम में शामिल थे पर उन्हें अंतिम ग्यारह में जगह नहीं मिली। प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद अश्वनी ने इसे अपने लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि वह भगवान की कृपा से ही यहां तक पहुंचे हैं। अश्वनी के पिता किसान हैं, जिनके पास डेढ़ एकड़ जमीन है।

मैच देखते वक्त वह बेहद भावुक थे। इस मैच में केकेआर की टीम 16.2 ओवर में 116 रन पर ही सिमट गयी। इसके बाद मुम्बई ने ये लक्ष्य 12.5 ओवर में ही दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...