Tuesday, January 20, 2026
Homeव्यापारMumbai : अमेजन बाजार पर अल्ट्रा अफॉर्डेबल प्रोडक्ट्स पर 80प्रतिशत तक की...

Mumbai : अमेजन बाजार पर अल्ट्रा अफॉर्डेबल प्रोडक्ट्स पर 80प्रतिशत तक की छूट

Mumbai ।अमेजन बाजार अपने ग्राहकों के लिए फैशन, इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज़ सहित कई कैटेगरी में शानदार बचत के मौके लेकर आया है, जहां उत्पादों की कीमतें 99 रुपये से शुरू हो रही हैं। अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2026 के दौरान ग्राहक चुनिंदा टॉप प्रोडक्ट्स पर 80प्रतिशत तक की छूट और 500 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं।

इसके अलावा 99 रुपये से शुरू होने वाले आइटम्स पर और अमेजन बाजार की पहली खरीदारी पर ग्राहकों को 50 रुपये तक का कैशबैक भी मिलेगा।बेहद किफायती रेंज और बहुत कम कीमतों के साथ अमेजन बाजार देशभर में ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों और पसंद को ध्यान में रखते हुए ट्रेंडी और बजट-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स तक आसान पहुंच उपलब्ध करा रहा है।

इस रिपब्लिक डे पर अमेजन बाजार पर सबसे ज़्यादा कार्ट में जोड़े गए कुछ प्रमुख प्रोडक्ट्स इस प्रकार हैं ट्रेंडी कैज़ुअल लेस-अप स्नीकर्स,एनालॉग पुरुष व महिला घड़ी,वार्डरोब ऑर्गेनाइजर,स्टेनलेस स्टील शेफ नाइफ सेट है।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...