Mohali। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18 वें सत्र में चेन्नई सुपर किग्स (सीएसके) का प्रदर्शन अब तक बेहद खराब रहा है और उसे लगातार हार का सामना करना पड़ा है। टीम को अब तक पांच मैचों में से चार में हार का सामना करना पड़ा है और वह अंक तालिका नौवें नंबर पर खिसक गयी है।
पंजाब किंग्स के खिलाफ यहां हुए मैच में भी टीम को करारी हार मिली। इस मैच में सीएसके और पंजाब किंग्स की टीम ने कुल मिलाकर 9 कैच छोड़े हैं। पांच कैच सीएसके के खिलाड़ियों ने जबकि चार पंजाब ने छोड़ेइस प्रकार टीम के नाम एक अनचाहा रिकार्ड दर्ज हो गया है। यह आईपीएल के किसी भी मैच में सबसे ज्यादा कैच छोड़ने का नया रिकॉर्ड है।
इससे पहले 2023 में ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने संयुक्त रुप से आठ कैच छोड़े थे।इस मैच में पंजाब की ओर से कठिन हालातों में प्रियांस आर्या ने आक्रामक शतक लगाकर टीम को 6 विकेट पर 219 रनों तक पहुंचाया। इसके बाद सीएसके लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट पर 201 रन ही बना पायी।