Mohali। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने अपनी टीम के बल्लेबाज प्रियांश आर्या के प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा की है। इस मैच में हालांकि सीएसके को पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा है पर प्रियांश ने तूफानी शतक लगया।
फ्लेमिंग ने मैच के बाद कहाकि अब तक इस सत्र में हमें नुकसान हुआ है। इसका कारण टीम का कई क्षेत्रों में कमजोर प्रदर्शन रहा है। फ्लेमिंग ने कहाकि टीम ने कई कैच छोड़े।
इस मैचम में सीएसके की ओर से सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और रचिन रविंद्र ने 69 रन की साझेदारी की। इसके बाद कॉन्वे और शिवम दुबे ने तीसरे विकेट के लिये 89 रन बनाये। फ्लेमिंग ने कहाकि सकारात्मक बात यह है कि हमने अच्छी बल्लेबाजी की और शीर्षक्रम रन बनाने में सफल रहा हालांकि उन्होंने कहाकि बीच के ओवरों में हम रनरेट बरकरार नहीं रख पाने के कारण दबाव में आ गये।
वहीं पंजाब किंग्स के शशांक सिंह ने भी की प्रियांश की तारीफ करते हुए कहा कि उसने एक छोर संभालकर 42 गेंद में 103 रनों की हैरान कर देने वाली पारी खेली। कहाकि यह उसका दिन था। उसने पहली ही गेंद से शानदार खेला। यह बहुत साहस की बात है कि पहली गेंद पर आउट होने के बाद आप इस तरह आकर ऐसी पारी खेलते हैं।