Monday, March 10, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
spot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMahoba : स्वनिधि भी स्वाभिमान भी अभियान के तहत व्यापारियों में जगाई...

Mahoba : स्वनिधि भी स्वाभिमान भी अभियान के तहत व्यापारियों में जगाई अलख

चेयरमैन बोले, छोटे दुकानदारों के लिए मील का पत्थर साबित हो रही यह योजना
महोबा। केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम स्वनिधि योजना के तहत व्यापार के इच्छुक रेहड़ी व पटरी दुकानदारों तक पहुंचाने के लिए नगर पंचायत कार्यालय परिसर में कैम्प का आयोजन किया गया है। जहां पर कुलपहाड़ चेयरमैन वैभव अरजरिया व अधिशाषी अधिकारी प्रवेन्द्र कुमार ने छोटे व्यापारियों को अपना रोजगार खड़ा करने की लिए इस योजना की जानकारियां दी और अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ उठाने की अपील की।

#kanpur
। इस दौरान चेयरमैन वैभव अरजरिया द्वारा नगर को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से नगर के व्यापारियों को गीली व सूखा कचरा एकत्र करने के लिए उनके प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर डस्टबिन का वितरण भी किया। नगर पंचायत कुलपहाड़ में केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत ‘स्वनिधि भी स्वाभिमान भी’ पखवाड़ा शिविर में अधिशाषी अधिकारी प्रवेन्द्र कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि यह अभियान 3 मार्च से शुरू होकर 8 मार्च 2025 तक चलेगा, जिसमें रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसका अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर लगाए जा रहे शिविरों में आवेदन प्रक्रिया, ऋण की शर्तें और पुनर्भुगतान से जुड़ी जानकारी साझा की जा रही है। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता प्रवेंद्र कुमार के साथ परियोजना अधिकारी डूडा विभाग के लिपिक अवधेश कुमार, नगर पंचायत लिपिक, कर्मचारी देवेन्द्र लिटोरिया, रामप्रकाश, कृपाल आदि लोग मौजूद रहे।

कैश लोन का तीन-चरणीय लाभ: वेंडर्स को मिलेंगे 10 हजार से 50 हजार तक
महोबा। स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को पहले चरण में 10 हजार रुपये का ऋण मुहैया कराया जाता है। इस राशि को समय पर चुकाने पर दूसरे चरण में 20हजार रुपये और तीसरे चरण में 50 हजार रुपये तक का लोन दिया जाएगा। यह योजना छोटे व्यापारियों को बिना गारंटी के सस्ते ब्याज दर पर ऋण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद कर रही है। कुलपहाड़ चेयरमैन वैभव अरजरिया ने कहा कि यह योजना वेंडर्स के लिए संजीवनी साबित हो रही है। स्वाभिमान के साथ व्यापार बढ़ाने का यह सुनहरा अवसर है।

नगर प्रशासन और वेंडर्स की साझेदारी

महोबा। शिविर के दौरान अधिशासी अभियंता प्रवेन्द्र कुमार, डूडा विभाग के अवधेश कुमार, लिपिक देवेंद्र लिटोरिया समेत अन्य अधिकारियों ने वेंडर्स से सीधा संवाद किया। उन्होंने बताया कि अब तक सैकड़ों वेंडर्स ने इस योजना से लोन लेकर अपने व्यवसाय को विस्तार दिया है। नगर पंचायत ने सभी पात्र दुकानदारों से 8 मार्च तक शिविर में आवेदन करने की अपील की है। प्रशासन का लक्ष्य है कि कोई भी योग्य वेंडर इस स्कीम के लाभ से वंचित न रहें।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...