– चेयरमैन बोले, छोटे दुकानदारों के लिए मील का पत्थर साबित हो रही यह योजना
महोबा। केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम स्वनिधि योजना के तहत व्यापार के इच्छुक रेहड़ी व पटरी दुकानदारों तक पहुंचाने के लिए नगर पंचायत कार्यालय परिसर में कैम्प का आयोजन किया गया है। जहां पर कुलपहाड़ चेयरमैन वैभव अरजरिया व अधिशाषी अधिकारी प्रवेन्द्र कुमार ने छोटे व्यापारियों को अपना रोजगार खड़ा करने की लिए इस योजना की जानकारियां दी और अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ उठाने की अपील की।

कैश लोन का तीन-चरणीय लाभ: वेंडर्स को मिलेंगे 10 हजार से 50 हजार तक
महोबा। स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को पहले चरण में 10 हजार रुपये का ऋण मुहैया कराया जाता है। इस राशि को समय पर चुकाने पर दूसरे चरण में 20हजार रुपये और तीसरे चरण में 50 हजार रुपये तक का लोन दिया जाएगा। यह योजना छोटे व्यापारियों को बिना गारंटी के सस्ते ब्याज दर पर ऋण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद कर रही है। कुलपहाड़ चेयरमैन वैभव अरजरिया ने कहा कि यह योजना वेंडर्स के लिए संजीवनी साबित हो रही है। स्वाभिमान के साथ व्यापार बढ़ाने का यह सुनहरा अवसर है।
नगर प्रशासन और वेंडर्स की साझेदारी
महोबा। शिविर के दौरान अधिशासी अभियंता प्रवेन्द्र कुमार, डूडा विभाग के अवधेश कुमार, लिपिक देवेंद्र लिटोरिया समेत अन्य अधिकारियों ने वेंडर्स से सीधा संवाद किया। उन्होंने बताया कि अब तक सैकड़ों वेंडर्स ने इस योजना से लोन लेकर अपने व्यवसाय को विस्तार दिया है। नगर पंचायत ने सभी पात्र दुकानदारों से 8 मार्च तक शिविर में आवेदन करने की अपील की है। प्रशासन का लक्ष्य है कि कोई भी योग्य वेंडर इस स्कीम के लाभ से वंचित न रहें।