Friday, January 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMahaKumbh : सीएम योगी आदित्यनाथ ने लगाई आस्था की डुबकी, 

MahaKumbh : सीएम योगी आदित्यनाथ ने लगाई आस्था की डुबकी, 

यूपी कैबिनेट ने भी किया महाकुंभ में स्‍नान

MahaKumbh।उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए आज का दिन बेहद खास रहा । आज वो महाकुंभ में शाही स्नान करने के लिए प्रयाग राज पहुंचे। यहां पर उन्होंने अपनी बड़ी और अहम बैठकी। कैबीनेट की  बैठक के बाद अपने 54 मंत्रियों और अन्य वीआईपी लोगों के साथ सीएम योगी ने संगम में स्नान किया। महाकुंभ में महा बैठक में ‘महा’ फैसले लिए। यूपी के सीएम के लिए ऐसे में ये दिन बेहद ही खास रहा । बता दे कि ये बैठक महाकुंभ के  आई ट्रिपल सी सभागार के बजाय अरैल में आयोजित की गई थी।

सीएम योगी ने किया संगम स्नान

 

बता दें कि, ये महाकुंभ 144 सालों बाद आया है। जिसमे देश-विदेश से लोग शामिल हुए। बड़े-बड़े साधु-संत पहुंचे और अभी भी कई साधु संत भी संगम में डुबकी लगाने जा रहे हैं । बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी प्रयागराज पहुंचकर यहा महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाई।

#kanpur

बैठक में करीब 12 प्रस्ताव किए गए पेश

इस महा बैठक में करीब 12 प्रस्ताव पेश किए गए। जिनमें छात्रों को 40 लाख स्मार्टफोन और टैबलेट दिए जाने का प्रस्ताव रखा गया। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने त्रिवेणी में डुबकी लगाई। उनके साथ उनके 54 मंत्री ने भी पवित्र स्नान किया। यह कार्यक्रम महाकुंभ क्षेत्र में ही कैबिनेट मीटिंग के बाद आयोजित किया गया। महाकुंभ में 4 घंटे बिताएंगे, लेकिन इसी बीच वो अक्षयवट और हनुमान मंदिर नहीं जाएंगे।

पीएम मोदी भी लगाएंगे संगम में डुबकी

साथ ही आपको बता दें कि, फरवरी के महीने में पीएम मोदी भी संगम में शाही स्नान करने आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच फरवरी को शुभ मुहूर्त में जीवनदायिनी गंगा, श्यामवर्णी यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम पर डुबकी लगाएंगे। पांच फरवरी मंगलवार को प्रधानमंत्री बड़े हनुमानजी के दर्शन कर पूजा-अर्चना भी करेंगे। इसके अलावा वे किले में स्थित अक्षयवट के दर्शन भी करेगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...