मकान मालिक समेत कई लोगों पर किया मामला दर्ज, पूछताछ जारी
Lucknow । यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने 10 विदेशी महिलाओं को अवैध रूप से रहने के आरोप में हिरासत में लिया है। ये सभी महिलाएं थाईलैंड की रहने वाली हैं और बिना वैध दस्तावेजों के यहां शक्ति हाइट्स अपार्टमेंट में रह रही थीं। पुलिस ने इस मामले में मकान मालिक और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि चिनहट के मल्हौर क्षेत्र में स्थित शक्ति हाइट्स अपार्टमेंट में कुछ विदेशी महिलाएं अवैध रूप से रह रही हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां छापा मारा, जिसमें छह अलग-अलग अपार्टमेंट्स् में 11 विदेशी महिलाओं को हिरासत में लिया गया। जब उनसे पूछा की गई और फ्लैट कैसे मिले तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाईं। केवल एक महिला के पास किराए का समझौता (रेंट एग्रीमेंट) था, जबकि बाकी के पास कोई दस्तावेज नहीं मिले।
पुलिस के मुताबिक अपार्टमेंट के मालिक से जब महिलाओं के रहने से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, तो वह किराए के समझौते, विदेशी नागरिकों के पंजीकरण से जुड़े ‘फॉर्म सी’ और उनके ठहरने के उद्देश्य से जुड़े अन्य दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सके। इस मामले में पुलिस ने अपार्टमेंट के मालिक शक्ति सिंह, एक अन्य व्यक्ति आर्चित और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस पता लगा रही है कि इन महिलाओं का भारत आने का मकसद क्या था और क्या वे किसी अवैध गतिविधि में तो शामिल नहीं थीं।लखनऊ पुलिस का कहना है कि अब वे शहर में रह रहे विदेशी नागरिकों की सख्त निगरानी करेगी। पुलिस के मुताबिक अगर कोई मकान मालिक विदेशी नागरिकों को बिना उचित कानूनी प्रक्रियाओं के किराए पर रखता है, तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।