Monday, August 11, 2025
Homeउत्तर प्रदेशLucknow : स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला, माला पहनाने के बाद युवक...

Lucknow : स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला, माला पहनाने के बाद युवक ने जड़ा तमाचा,देखे विडीयो

 

 

 

 

Lucknow।  रायबरेली के मोटल चौराहा पर पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का स्वागत कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान दो अज्ञात युवक अचानक वहां पहुंचे और स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ मारपीट शुरू कर दी।हमले की सूचना फैलते ही अफरा-तफरी मच गई।

#kanpur

समर्थकों ने की जवाबी कार्रवाई, हमलावर पुलिस हिरासत में

 

हमले के तुरंत बाद मौर्य के समर्थकों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और जमकर पीटा. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी अनहोनी से पहले दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।सीओ सदर अमित सिंह ने बताया कि फिलहाल पकड़े गए युवकों की पहचान नहीं हो सकी है।तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

 

 

 

स्वामी प्रसाद ने दी तीखी प्रतिक्रिया

घटना के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने करणी सेना को घेरते हुए कहा, “ये करणी सेना के नाम पर कीड़े-मकोड़े हैं। कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ये योगी सरकार में बढ़े हुए गुंडों और माफियाओं के हौंसलों का परिणाम है।

 

 

 

हमलावर ने दी हमले की वजह

पुलिस हिरासत में मौजूद एक हमलावर ने दावा किया कि उसने मौर्य पर इसलिए हमला किया क्योंकि वे बार-बार सनातन धर्म का विरोध करते हैं।उसने कहा, “स्वामी प्रसाद लगातार सनातन धर्म को अपमानित कर रहे हैं। इसलिए हमने यह कदम उठाया।

 

 

 

विवादों से रहा है पुराना नाता

स्वामी प्रसाद मौर्य अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं। उनके बयानों पर कई बार हिंदू संगठनों ने नाराज़गी जताई है।रायबरेली दौरे के दौरान उन पर हुआ यह हमला, उनकी विवादित छवि से जोड़कर देखा जा रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...