Lucknow । लखनऊ सुपर जाइंट्स के कोच जहीर खान ने पंजाब किंग्स के खिलाफ हार पर निराशा जताते हुए इसका ठीकरा पिच पर ही फोड़ दिया। जहीर ने कहा कि टीम अपनी घरेलू पिच पर खेल रही थी पर उसका लाभ नहीं मिला। इसका कारण पिच क्यूरेटर की गलती थी।
ऐसा लग रहा था कि इससे पंजाब के किसी क्यूरेटर ने बनाया है। जहीर को उम्मीद है कि टीम अब इस झटके से उबरकर अगले मैच में जीत दर्ज करेगी। उन्होंने माना कि टीम ने अपने खराब प्रदर्शन से प्रशंसकों को निराश किया है। वे यहां पहला घरेलू मैच जीतते देखने की उम्मीद लेकर इस इस मैच में असामान्य उछाल वाली पिच पर टीम 172 रन के लक्ष्य का बचाव नहीं कर पायी।
वहीं पंजाब ने प्रभसिमरन सिंह के 34 गेंद में 69 रन की मदद से आठ विकेट से मुकाबला जीत लिया। जहीर ने कहा ,‘‘ मैं इसलिये थोड़ा निराश हूं कि यह घरेलू मैच था और आईपीएल में अक्सर टीमों को घरेलू मैदानों पर खेलने का लाभ मिलता है।’’
उन्होंने कहा ,‘‘इस कारण से मुझे लगता है कि क्यूरेटर ने यह नहीं सोचा कि यह घरेलू मैच है। ऐसा लग रहा था कि पंजाब के क्यूरेटर यहां थे।’’ जहीर ने कहा कि इस कारण से घरेलू प्रशंसकों के हाथ से अपनी टीम को जीतते देखने का अवसर निकल गया। उन्होंने कहा कि हार के बावजूद उनका लक्ष्य अगले मैचों में परिणाम देने पर रहेगा।
उन्होंने कहा ,‘‘ यह सत्र का तीसरा मैच है और हमें अब तक उम्मीद के अनुसार सफलता नहीं मिली है। इसलिए हमें कुछ पहलुओं पर काम करना होगा। ’’ इस सत्र में टीम को अपने तेज गेंदबाजों के चोटिल होने से परेशानी हुई है। इसी को लेकर इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि कुछ खिलाड़ियों की चोटों को लेकर वह चिंतित नहीं हैं।
साथ ही कहा है कि हार के बाद भी टीम का प्रदर्शन प्रभावी रहा है। वह अब तक के मैचों में करीबी अंतर से हारी है। उन्होंने कहा ,‘‘ कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं पर इसके बाद भी हमारी टीम ने इस सत्र में सबसे अधिक विकेट लिये हैं। हमारी टीम में जीत के लिए जरुरी जुनून है जिससे उसे सफलता मिलेगी।