Lucknow ।आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ठोस कदम बढ़ाते हुए शक्ति एनर्जी सॉल्यूशन्स ने अपने चैनल पार्टनर्स और डीलर्स के लिए एक न्यू प्रॉडक्ट लॉन्च मीट का आयोजन किया। लखनऊ स्थित हिल्टन गार्डन में हुए इस कार्यक्रम में प्रमुख पार्टनर्स और स्टेकहोल्डर्स ने भाग लिया तथा कंपनी के मिशन, “भारत को स्वच्छ और टिकाऊ ऊर्जा की ओर तेजी से अग्रसर करना” को एक बार फिर दोहराया।
कार्यक्रम में कंपनी ने अपनी नेक्स्ट जनरेशन के सोलर रूफटॉप सिस्टम पेश किए, जो “मेड इन भारत, मेड फॉर भारत” की सोच के साथ विकसित किए गए हैं।शक्ति एनर्जी सॉल्यूशन्स के सीईओ रामकृष्ण सतलुरी ने कहा: “शक्ति सोलर रूफटॉप हाई क्वालिटी सोल्यूशन है, जिसे ‘मेड इन भारत, मेड फॉर भारत’ की फिलॉसफी के अंतर्गत डिज़ाइन किया गया है।
ये प्रणालियाँ खासतौर पर भारतीय मौसम के अनुसार बनाई गई हैं, जो बेहतर उत्पादन, ज्यादा टिकाऊपन और विषम जलवायु परिस्थितियों में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन देने की क्षमता रखती हैं। अपडेटेड मॉनिटरिंग सिस्टम के माध्यम से ग्राहक अब रियल-टाइम में ऊर्जा उत्पादन को ट्रैक कर सकेंगे, जिससे पारदर्शिता, कार्यक्षमता और स्मार्ट एनर्जी मैनेजमेंट संभव होगा।”
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एआई-पॉवर्ड सोलर सनशक्ति इन्वर्टर है। यह रिमोट कनेक्टिविटी, एडवांस्ड डिजिटल कंट्रोल और आसान इंस्टॉलेशन से लैस है। इसमें न्यूरल नेटवर्क तकनीक का उपयोग किया गया है, जो वोल्टेज में बदलाव और पावर फ्लक्चुएशन के अनुसार खुद को ढाल लेती है और भारतीय घरों के लिए अधिक एफिशिएंसी से और लगातार बिजली उत्पादन सुनिश्चित करती है।ur5c