2021 में लिखित परीक्षा में प्रश्न के उत्तर को लेकर मामला कोर्ट में जाने से लटक गई थी भर्ती
हाईकोर्ट से निस्तारण के बाद अब शुरू होगी भर्ती
Lucknow ।अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों के 1500 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। वर्ष 2021 में लिखित परीक्षा में प्रश्न के उत्तर को लेकर मामला कोर्ट में जाने से भर्ती लटक गई थी। शासन ने हाईकोर्ट के निर्देश के आधार पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को कहा है। शासन के इस आदेश से परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है।
संयुक्त सचिव बेसिक शिक्षा वेद प्रकाश राय ने इस संबंध में स्कूली शिक्षा महानिदेशालय को निर्देश भेज दिया है। इसमें कहा गया है कि वर्ष 2021 में हुई लिखित परीक्षा के आधार पर रिक्त प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापकों के पदों पर भर्ती की जाए। भर्ती में सभी विधिक पहलुओं का परीक्षण कर प्रधानाध्यापकों व सहायक अध्यापकों का चयन किया जाए।मालूम हो कि फरवरी 2025 में हाईकोर्ट ने निर्देश दिया था कि भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए। इसे आधार पर शासन ने आदेश दिया है।
बेसिक शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। करीब 1250 सहायक अध्यापकों व 250 प्रधानाध्यापकों के पदों को भरा जाना है। वर्ष 2021 में हुई लिखित परीक्षा में करीब 40 हजार अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। अब इन सभी अभ्यर्थियों से आवेदन लेकर मेरिट के आधार पर भर्ती की जाएगी