Friday, January 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशLucknow : 15 दिन में 30.86 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए...

Lucknow : 15 दिन में 30.86 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन

 

Lucknow । डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश समेत काशी में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, दर्शन व पर्यटन की समुचित व्यवस्था की गई है। 2014 में नरेंद्र मोदी के काशी से सांसद और 2017 में योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के उपरांत प्रदेश में धार्मिक, आध्यात्मिक व पर्यटन स्थलों का समुचित विकास हुआ। इसी क्रम में काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का भी निर्माण हुआ।

लिहाजा यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी बेतहाशा वृद्धि हुई। 2025 के 15 दिन के आंकड़ों पर नजर डालें तो 30.86 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के चरणों में हाजिरी लगाई। प्रतिदिन औसतन दो से ढाई लाख श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। महाकुम्भ में यहां श्रद्धाल निरंतर पहुंचेंगे, लिहाजा सीएम योगी के निर्देश पर प्रशासन व पुलिस ने यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा, स्वच्छता आदि की समुचित व्यवस्था की है।

*साल के पहले दिन पहुंचे 7.43 लाख से अधिक श्रद्धालु*

2025 में महज 15 दिन के भीतर 30.86 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। साल के पहले दिन ही यहां जबर्दस्त भीड़ उमड़ी। 24 घंटे के भीतर यहां 7,43,644 श्रद्धालुओं ने बाबा के चरणों में हाजिरी लगाई और सुखी-स्वस्थ व समृद्ध जीवन की कामना की।

15 दिन के आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रतिदिन औसतन दो-ढाई लाख श्रद्धालु बाबा के धाम पहुंच रहे हैं। महाकु म्भ के दौरान यह आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है। इनके लिए योगी सरकार के निर्देश पर समुचित व्यवस्था की गई है।

*पौष पूर्णिमा स्नान से तीन दिन के बीच पहुंचे 7.41 लाख श्रद्धालु*

13 जनवरी को पौष पूर्णिमा व 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर महाकुम्भ स्नान के उपरांत यहां भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किया। 13 जनवरी को यहां देश-विदेश के 2.19 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। मकर संक्रांति पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 2.31 लाख रही, जबकि अगले दिन (15 जनवरी) यहां 2.90 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। तीन दिन के भीतर ही यहां 7.41 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किया।

*1 से 15 जनवरी 2025 में पहुंचे श्रद्धालु*

1 जनवरी- 743644
2 जनवरी- 259413
3 जनवरी- 169557
4 जनवरी- 124672
5 जनवरी- 142234
6 जनवरी- 119916
7 जनवरी- 113705
8 जनवरी- 106548
9 जनवरी- 98171
10 जनवरी- 120369
11 जनवरी- 142653
12 जनवरी-204732
13 जनवरी- 219145
14 जनवरी- 231587
15 जनवरी- 290489
कुल- 3086835

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...