Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशLaucknow : चलती बस में लगी भीषण आग, पांच यात्रियों की जिंदा...

Laucknow : चलती बस में लगी भीषण आग, पांच यात्रियों की जिंदा जलकर मौत, 

जलती हुई एक किलोमीटर तक दौड़ी बस,दिल्ली से बिहार जा रही थी बस

 

Lucknow ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की जान चली गई। यह हादसा किसान पथ पर सुबह करीब 5 बजे हुआ, जब बिहार से दिल्ली जा रही एक बस में अचानक आग लग गई।बस में करीब 80 यात्री सवार थे। हादसे में दो बच्चों समेत पांच यात्रियों की जलकर मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।

#lucknow

मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही बस में आग लगी, यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।अधिकांश यात्री किसी तरह खिड़कियों और दरवाजों से बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन पीछे बैठे कुछ लोग बस के अंदर फंस गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस का इमरजेंसी गेट नहीं खुला, जिससे कई यात्री बाहर नहीं निकल सके और उनकी जलकर मौत हो गई।

नींद में थे यात्री, अचानक मच गया हड़कंप

घटना के वक्त अधिकतर यात्री गहरी नींद में थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पहले बस में धुआं भरने लगा जिससे यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत हुई। जब तक यात्री कुछ समझ पाते, बस में आग भड़क चुकी थी। लोग जान बचाने के लिए खिड़कियों और दरवाजों की ओर भागे, लेकिन ड्राइवर की अतिरिक्त सीट ने बाहर निकलने का रास्ता रोक दिया, जिससे कई यात्री फंस गए और बाहर नहीं निकल सके।

 

फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक खाक हो चुकी थी बस

लोगों ने आनन-फानन में बस में आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी।हालांकि दमकल की गाड़ियों के मौके पर पहुंचने तक बस पूरी तरह से जल गई थी. करीब 30 मिनट में आग बुझाई गई। आग बुझने के बाद जब फायर ब्रिगेड के कर्मी बस के अंदर घुसे तो वहां 5 शव पड़े हुए थे।

शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया कि इमरजेंसी गेट नहीं खुलने की वजह से लोग बस में फंसे रह गए। पुलिस ने बताया कि बस में पांच-पांच किलो के सात गैस सिलेंडर भी थे लेकिन कोई भी सिलेंडर नहीं फटा।

 

शॉर्ट सर्किट की आशंका, फॉरेंसिक जांच जारी

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है, लेकिन अंतिम पुष्टि फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। अन्य यात्रियों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...