Lucknow । , 03 जुलाई 2025 – उत्तर प्रदेश में अंतर-शहरी बस बुकिंग में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। जून 2025 में बस सीटों की बुकिंग में 75% की बढ़ोतरी हुई है (जून 2024 की तुलना में), जो कि दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन बस टिकटिंग प्लेटफॉर्म रेडबस पर रिकॉर्ड की गई है।
यह वृद्धि खास है क्योंकि आमतौर पर जून को धीमे यात्रा माह के रूप में देखा जाता है।इस बढ़ती मांग का मुख्य कारण जून 2 से 8 के बीच पड़े मुहूर्त दिन (शादी के लिए शुभ तिथियां) हैं, जबकि जून 2024 में ऐसे कोई भी मुहूर्त नहीं थे। इस दौरान राज्यभर में धार्मिक यात्राओं में भी तेज़ वृद्धि देखने को मिली।इस बढ़ोतरी में गोरखपुर, आजमगढ़, इटावा और झांसी जैसे गैर-मेट्रो शहरों से यात्रा करने वालों की भागीदारी भी प्रमुख रही, जो छोटे शहरों में डिजिटल अपनाने और बढ़ती गतिशीलता का संकेत देती है।उत्तर प्रदेश में यात्रा व्यवहार में बड़ा बदलाव आ रहा है।
यह बदलाव सांस्कृतिक कैलेंडर (जैसे मुहूर्त और धार्मिक आयोजन) और छोटे शहरों में डिजिटल साधनों के बढ़ते उपयोग से प्रेरित है। युवाओं की बढ़ती भागीदारी, टियर-3 शहरों का योगदान, और लंबी तथा आरामदायक यात्रा की ओर रुझान — यह सब मिलकर अंतर-शहरी यात्रा के परिदृश्य को नए रूप में ढाल रहे हैं। जैसे-जैसे मौसमी कारणों (मुहूर्त, तीर्थयात्रा आदि) से मांग बढ़ती है, उत्तर प्रदेश भारत में बस यात्रा के बदलते रुझानों में एक प्रमुख राज्य बनकर उभर रहा है।