Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशLucknow : एसएससी परीक्षा में नकल गैंग के 11 लोग गिरफ्तार

Lucknow : एसएससी परीक्षा में नकल गैंग के 11 लोग गिरफ्तार

Lucknow । यूपी एसटीएफ ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की सीजीएल परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के सरगना समेत 11 को गिरफ्तार किया। इनमें सॉल्वर, परीक्षा कंपनी के कर्मचारी और परीक्षा केंद्र के प्रमुख शामिल हैं।अधिकारियों ने बताया कि कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टीयर वन ऑनलाइन परीक्षा को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने की जिम्मेदारी एसटीएफ को सौंपी गई थी। लखनऊ से नोएडा आई एसटीएफ को शुक्रवार को सूचना मिली कि फेज दो थानाक्षेत्र के आदर्श परीक्षा केंद्र पर दिव्यांग अभ्यर्थियों को गैर कानूनी तरीके से स्क्राइबर(लेखक) दिया जा रहा है। नियम मुताबिक लेखक अभ्यर्थी से कम पढ़ा-लिखा होना चाहिए।
यहां बीटेक पास सॉल्वर को दिव्यांग अभ्यर्थी संग बैठाकर प्रश्नपत्र हल कराया जा रहा था। गिरोह अभ्यर्थी से एक से दो लाख लेते थे। कूटरचित प्रमाणपत्र पर भी परीक्षा दिलाई जा रही थी।एसटीएफ ने नोएडा के तीन जगह छापा मार इंदौर के सागर पांडेय, चेतन शर्मा, बसंती कुमावत, वैशाली के विराट, बेगूसराय के अमित कुमार, यूपी के चंदौली के दुर्गेश कुमार, मिर्जापुर के जय प्रकाश मौर्या, गाजियाबाद के रोहित सिंह, दिल्ली के नरेंद्र, झांसी के सरवन और शरद यादव को दबोचा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...