Friday, December 27, 2024
HomeBusiness NewsLas Vegas : मस्क की संपत्ति 474 अरब डॉलर पर पहुंची

Las Vegas : मस्क की संपत्ति 474 अरब डॉलर पर पहुंची


Las Vegas । टेस्ल के प्रमुख एलन मस्क की संपत्ति 474 अरब डॉलर तक पहुंच गयी है। मंगलवार को मस्क की कंपनी के शेयर बढ़ने से उनपर एक प्रकार से डॉलर की बारिश हुई। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार उनकी संपत्ति एक ही दिन में 22 अरब डॉलर उछल कर 474 अरब डॉलर पर पहुंच गई। अब मस्क 500 अरब डॉलर के आंकड़े से केवल 26 अरब डॉलर दूर हैं। जिस प्रकार से उनकी कंपनी के शेयर ऊपर जा रहे हैं उससे तय है कि मस्क साल 2024 में ही 500 अरब डॉलर के मुकाम तक पहुंच जाएंगे।
मंगलवार 24 दिसंबर को टेस्ला के शेयरों में आए 7.35 फीसदी उछाल से उनके शेयर में जबरदसत उछाल है।
अमेजन के मालिक जेफ बेजोस की जीवन भर की कमाई के लगभग बराबर कमाई मस्क ने केवल साल 2024 में ही कर ली है। इस साल अब तक मस्क के नेटवर्थ में 245 अरब डॉलर की तेजी रही है। जबकि बेजोस का कुल नेटवर्थ 248 अरब डॉलर ही है। इस साल बेजोस ने भी 70.70 अरब डॉलर अपने नेटवर्थ में जोड़ चुके हैं।
इस साल कमाई के मामले में मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग दूसरे नंबर पर हैं। इनका नेटवर्थ इस साल अबतक 86.8 अरब डॉलर बढ़कर 215 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। टॉप-10 अरबपतियों में बर्नार्ड अर्नाल्ट ही एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें इस साल सबसे अधिक नुकसान हुआ है। उन्होंने इस साल 31.8 अरब डॉलर गंवाए हैं और वह सूची में सबसे नीचे हैं। वहीं गौतम अडानी और मुकेश अंबानी को नुकसान हुआ है। दोनों 100 अरब डॉलर क्लब से बाहर तो हुए ही हैं, साथ ही दुनिया के टॉप-15 अरबपतियों में भी इन्हें जगह नहीं मिली है।

https://parpanch.com/wp-admin/post.php?post=5475&action=edit


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur । सीसामऊ उपचुनाव नगर में 20 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित

Kanpur ।अपर जिलाधिकारी (वि०रा०)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र० लखनऊ के पत्र संख्या 1057/सीईओ-2 दिनांक 14.11.2024 के साथ उत्तर प्रदेश शासन...