Sunday, August 17, 2025
HomeखेलKolkata : सीएसके को हराकर प्लेऑफ की संभावनाएं बनाये रखने उतरेगी केकेआर

Kolkata : सीएसके को हराकर प्लेऑफ की संभावनाएं बनाये रखने उतरेगी केकेआर

शाम 7.30 बजे से शुरु होगा मुकाबला

Kolkata। आईपीएल में बुधवार को यहां के ईडन गार्डन्स मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज कर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदे बनाये रखने के लिए उतरेगी। केकेसार के अभी 11 अंक हैं और अगले तीनों मैच में जीतने पर उसके 17 अंक हो जाएंगे हालांकि इसके बाद भी उसकी प्लेऑफ में जगह पक्की नहीं है।

 

ऐसे में उसे नेट रन रेट भी बेहतर रखना होगा। ऐसे में केकेआर इसे मैच में जीत के लिए पूरी ताकत लगा देगी। वहीं सीएसके की टीम पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो गयी है , ऐसे में वह बिना किसी दबाव के खेलेगी। केकेआर को इस सत्र में अपने घरेलू मैदान पर अधिकतर हार का सामना करना पड़ा है जिसका भी लाभ उठाना चाहेगी सीएसके।

 

इसके अलावा सीएसके का लक्ष्य में इस मैच में अपने युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजरें बनाये रखना रहेगा। ये मैच सीएसक के कप्तान धोनी का इस ऐतिहासिक मैदान पर अंतिम मैच हो सकता है। ऐसे में वह प्रशंसकों के आकर्षण का केन्द रहेंगे। ईडन गार्डन्स धोनी की कई उपलब्धियों का गवाह भी रहा है जिनमें प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पहला शतक और टेस्ट क्रिकेट में दो शतक भी शामिल हैं। उन्होंने यहां क्लब क्रिकेट भी खेला है। धोनी का प्रदर्शन अब पहले की तरह आकर्षक नहीं रहा है।

 

हालांक उनके चाहने वालों का उनके साथ भावनात्मक लगाव है और इसलिए वे बड़ी संख्या में यहां पहुंच सकते हैं। चेन्नई की टीम पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से दो रन से हार गई थी। धोनी ने इस मैच में आठ गेंद पर 12 रन बनाए लेकिन वह अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए जिससे चेन्नई की टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई थी। धोनी ने मैच के बाद हार की जिम्मेदारी ली थी।

 

वहीं केकेआर को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक रन से जीत मिली थी जिससे उसका मनोबल बढ़ा हुआ रहेगा और वह इस सिलसिले को बनाये रखना चाहेगी। केकेआर को अगर इस मैच में जीत दर्ज करनी है तो उसके बल्लेबाजों और गेंदबाजों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

दोनो ही टीम इस प्रकार है :
कोलकाता नाइट राइडर्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, लवनिथ सिसौदिया, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मोइन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्टजे, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती और चेतन सकारिया।

चेन्नई सुपर किंग्स : महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, दीपक हुडा, सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, अंशुल कंबोज, आर अश्विन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, जेमी ओवरटन, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी, श्रेयस गोपाल, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, सी आंद्रे सिद्धार्थ, वंश बेदी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...