Friday, October 24, 2025
HomeकानपुरKanpur : युवा संसद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ,सांसद रमेश अवस्थी ने की...

Kanpur : युवा संसद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ,सांसद रमेश अवस्थी ने की सराहना

Kanpur । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय कानपुर कैंट में संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का शुभारंभ सेंट्रल स्टेशन फैसिलिटी सेंटर में बड़ी ही भव्यता के साथ हुआ प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद रमेश अवस्थी ने दीप प्रज्वलन कर किया। प्रतियोगिता में लखनऊ संभाग के आठ केंद्रीय विद्यालयों के लगभग 450 विद्यार्थी अपने 50 अनुरक्षकों के साथ भाग ले रहे हैं

#kanpur

सांसद रमेश अवस्थी ने केंद्रीय विद्यालयों में इस प्रकार के आयोजनों की सराहना करते हुए कहा की विद्यार्थी हमारे देश का आने वाला कल है देश की बागडोर कल इन्हीं हाथों में जाने हैं इसलिए इनका संविधान के प्रति जागरूक होना व संसदीय कार्यक्रम के प्रति जानकारी होना अति आवश्यक है क्योंकि एक जानकारी और जागरूक युवा हमारे देश को विकसित भारत के सपने को पूरा करने में सक्षम होगा।

#kanpur

कार्यक्रम में सीओ असम कर्नल आर.के. सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थी देश की राजनैतिक और  संवैधानिक प्रक्रियाओं के प्रति जागरूक होते हैं।युवा संसद प्रतियोगिता एक ऐसी प्रतियोगिता है जिसमें युवाओं को संसदीय प्रक्रियाओं और लोकतांत्रिक मूल्यों के बारे में शिक्षित करने के लिए एक मंच प्रदान किया जाता है।

#kanpur

इस प्रतियोगिता में, युवा प्रतिभागी संसद की कार्यवाही का अनुकरण करते हैं और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हैं। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों और प्रदेश व्यापार अध्यक्ष मुकुंद मिश्र का स्वागत करते हुए उपायुक्त लखनऊ संभाग सोना सेठ ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि युवा संसद प्रतियोगिता के माध्यम से, युवा न केवल संसदीय प्रक्रियाओं के बारे में जानते हैं, बल्कि वे अपने विचारों को व्यक्त करने, दूसरों के साथ संवाद करने और नेतृत्व कौशल विकसित करने का अवसर भी प्राप्त करते हैं।

 

विद्यालय प्राचार्य सोमपाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में, प्रतिभागी विभिन्न भूमिकाओं में भाग लेते हैं।जैसे कि सांसद, मंत्री, विपक्ष नेता आदि। वे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हैं,जैसे कि शिक्षा,स्वास्थ्य,पर्यावरण,आर्थिक नीतियां आदि।

 

कार्यक्रम का संचालन जया शर्मा और शैलेश गुप्ता ने किया।इस अवसर पर समन्विका डॉ.मीरा दुबे और समन्वयक द्वय मितलेश कुमारी और प्रदीप कुमार मिश्र कार्यक्रम संयोजक राजेश कुमार मिश्र और धीरज सिंह रहे।विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों के प्राचार्यों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...