Friday, July 25, 2025
HomeखेलKanpur : यूथ ओलंपिक : एथलेटिक्स प्रतियोगिता में डीपीएस कल्याणपुर बना विजेता

Kanpur : यूथ ओलंपिक : एथलेटिक्स प्रतियोगिता में डीपीएस कल्याणपुर बना विजेता

योगा,तीरंदाजी,एथलेटिक्स और शूटिंग प्रतिस्पर्धा में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
Kanpur। कानपुर ओलंपिक संघ के तत्वावधान में यूथ ओलंपिक गेम्स-2025 सीजन-3 में बुधवार को अलग-अलग स्कूल मैदानों और क्लब में योगा, तीरंदाजी,एथलेटिक्स और शूटिंग की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें लगभग 350 से अधिक खिलाड़ियोंं ने हिस्सा लिया।
#kanpur
नवाबगंज स्थित पं.दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म स्कूल में एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुई। जिसमें ओवरऑल चैंपियन डीपीएस कल्याणपुर बना, तो डीपीएस आजादनगर उपविजेता और पं. दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय तृतीय रहा।
#kanpur
समापन पर पं. दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म के प्रधानाचार्य राकेश त्रिपाठी, कानपुर ओलंपिक संघ के सचिव डॉ. रजत आदित्य दीक्षित, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव नरेश चौधरी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर दिनेश भदौरिया, विकास सैनी, कृष्णा अवस्थी, साधना मिश्रा आदि मौजूद रहे।
#kanpur
वहीं, यूथ ओलंपिक गेम्स में नवाबगंज स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म स्कूल में तीरंदाजी प्रतियोगिता हुई। इसमें ओवरऑल पं. दीनदयाल उपाध्याय स्कूल विजेता, डीपीएस बर्रा उपविजेता और जीके ड्रीमलैंड तृतीय रहा। विजेताओं को स्कूल के प्रिंसिपल राकेश राम त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि राजा भारत अवस्थी, वैभव गौड़, ऑब्जर्वर अनिल कुशवाहा ने पुरस्कृत किया।
मैनावती मार्ग स्थित जीडी गोयनका स्कूल में योगा चैंपियनशिप हुई। इसमें 15 स्कूलों के 80 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि मोनिका दत्त प्रधानी, एसोसिएशन के सचिव डॉ. रजत आदित्य दीक्षित, कोऑर्डिनेटर अशोक सिंह, ऑब्जर्वर विपिन सोनकर आदि मौजूद रहे।
परिणाम—कक्षा 8 बालक वर्ग में श्रीश पांडे प्रथम, आरुष यादव द्वितीश्व अयांश तृतीय, तो बालिका वर्ग में अपर्णा प्रथम, कृति द्वितीय व आरुषि तृतीय रही। कक्षा 12 बालक वर्ग में आरव प्रथम, प्रिंस व जतिन द्वितीय व नक्ष्य तृतीय रहे, तो बालिका वर्ग में रावनीत प्रथम, पल्लवी द्वितीय व अनुष्का तृतीय रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...