12जुलाई से आगाज,32 खेलों में खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग,ओलंपियन योगेश्वर दत्त और सुधा सिंह करेंगे उद्घाटन
Kanpur। ओलंपिक संघ के तत्वावधान में यूथ ओलंपिक गेम्स 2025 का कैलेंडर गुरुवार को जारी किया गया।इसके तहत गेम्स में कुल 32 खेलों में प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। जिसमें कानपुर नगर,
आसपास के विद्यालयों के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर सकेंगे।उद्घाटन समारोह 12 जुलाई को आर्यनगर स्थित द स्पोर्ट्स हब में किया जाएगा। इसमें विशेष
अतिथि के रूप में ओलंपियन योगेश्वर दत्त (सिल्वर मेडलिस्ट) और ओलंपियन सुधा सिंह (एशियन
गोल्ड मेडलिस्ट) उपस्थित रहेंगे।
वह सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाएंगे।यह जानकारी ओलंपिक संघ के सचिव रजत आदित्य दीक्षित ने दी। उन्होंने बताया कि यूथ ओलंपिक 2025 में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को उद्घाटन समारोह में मार्चपास्ट के लिए अनिवार्य रूप से उपस्थित होना पड़ेगा। टीमों व खिलाड़ियों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसमें टीम खेलों के लिए संबंधित खेल की तिथि से एक दिन
पूर्व तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
जबकि, व्यक्तिगत खेलों के लिए खेल तिथि के दिन सुबह आठ बजे तक रजिस्ट्रेशन खुले रहेंगे।रजिस्ट्रेशन केंद्र—केवल व्यक्तिगत खेल के लिए ग्रीनपार्क स्टेडियम, केनरा बैंक मॉलरोड प्रतिदिन शाम चार बजे से प्रारंभ होंगे। अधिक जानकारी के लिए अभ्युदय शुक्ला से 8400471836,8127066301 से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों से अपील
करता है कि वह समय रहते अपने छात्रों का पंजीकरण सुनिश्चित करें और उन्हें इस महत्त्वपूर्ण आयोजन में भाग लेने का अवसर प्रदान करें। प्रतियोगिता का समापन समारोह और पुरस्कार वितरण 21 जुलाई को द स्पोट्स हब में किया जाएगा।
यूथ ओलंपिक गेम्स की प्रतियोगिताएं
खेल स्थान तिथि
साइकिलिंग ग्रीनपार्क 14 जुलाई
हॉकी ग्रीनपार्क 14 जुलाई
जूडो ओएफ इंटर कॉलेज अर्मापुर 14 व 15 जुलाई
वॉलीबॉल पं. दीनदयाल 14 जुलाई
एथलेटिक्स पं. दीनदयाल 15 जुलाई
शतरंज एलनहाउस, खलासीलाइन 15 जुलाई
वेटलिफि्टंग सेठ मोतीलाल खेड़िया 15 जुलाई
पॉवरलिफि्टंग सेठ मोतीलाल खेड़िया 16 जुलाई
बॉस्केटबॉल नर्चर इंटरनेशनल स्कूल 16 जुलाई
कबड्डी ग्रीनपार्क 16 जुलाई
फुटबॉल ग्रीनपार्क 17 जुलाई
कराटे स्कॉर्ट वर्ल्ड स्कूल 17 जुलाई
बैडमिंटन स्कॉलर मिशन स्कूल 17 जुलाई
आर्चरी गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल 17 जुलाई
ताइक्वांडो गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल 17 जुलाई
बॉक्सिंग ग्रीनपार्क 17 जुलाई
फुटसल द स्पोर्ट्स हब 18 जुलाई
योगा जीडी गोयनिका 18 जुलाई
स्क्वैश डीपीएस बर्रा 18 जुलाई
शूटिंग डीपीएस बर्रा 18 जुलाई
टेबल टेनिस सनातन धर्म 18 जुलाई
नानचाकू रोजवुड स्कूल 19 जुलाई
मिनी गोल्फ-गोल्फ डीपीएस आजादनगर 19 जुलाई
बिल्यर्ड डीपीएस आजादनगर 19 जुलाई
लॉन टेनिस डीपीएस आजादनगर 19 जुलाई
स्केटिंग गौरव मेमोरियल 19 जुलाई
खो-खो हरसहाय डिग्री कॉलेज 19 जुलाई
हैंडबॉल सेठ मोतीलाल खेड़िया 19 जुलाई
तैराकी द स्पोट्स हब 19 जुलाई