Tuesday, January 13, 2026
HomeखेलKanpur : वंडर्स ने साउथ जिमखाना, खेरापति ने राइडर्स को हराकर सेमीफाइनल...

Kanpur : वंडर्स ने साउथ जिमखाना, खेरापति ने राइडर्स को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई

Kanpur । केसीए से आबद्ध व काउंटी क्रिकेट क्लब की ओर से प्रथम स्व. अरुण अवस्थी टी-20 क्रिकेट
टूर्नामेंट में बुधवार को दो क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। पहले मैच में वंडर्स क्लब ने साउथ जिमखाना को तीन विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

दूसरे मैच में खेरापति एथेलेटिक्स ने राइडर्स क्लब को चार विकेट से हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया।
किदवईनगर ​स्थित साउथ मैदान पर पहले मैच में साउथ जिमखाना ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 122 रन बनाए। टीम से रंधीर सिंह ने 28, मानस शुक्ला ने 26 रन बनाए, तो गेंदबाजी में हिमेंद्र यादव व साहुल वर्मा ने दो-दो और हसीन ने एक को आउट किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए वंडर्स क्लब की टीम ने 17.2 ओवर में सात विकेट पर 125 रन बनाकर मैच जीता।
जीत में निलेश कौल ने 65 रन बनाए, तो गेंदबाजी में विकास शर्मा ने चार विकेट चटकाए।साउथ मैदान पर खेले गए मैच में राइडर्स क्लब ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 128 रन बनाए।

टीम से देवांश तिवारी ने 40, अमन ठाकुर ने 37 रन बनाए, तो गेंदबाजी में शैलेंद्र पाल ने तीन और रामबाबू सिंह ने दो को आउट किया। जवाब में खेरापति एथेलेटिक्स ने 18.5 ओवर में छह विकेट पर 131 रन बनाकर मैच जीता। जीत में विराट सिंह ने 54 रन और शैलेंद्र पाल ने 29 रन बनाए, तो गेंदबाजी में कृष्णा शर्मा ने दो व कुलदीप शर्मा ने एक को आउट किया। यह
जानकारी आयोजन सचिव राहुल सिंह ने दी।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...