PARPANCH NEWS: Kanpur व्रती महिलाओं ने उगते हुए सूरज को अर्घ्य देकर 36 घंटे के निर्जला व्रत का परायण किया।इसके साथ ही चार दिन के छठ महापर्व का समापन हो गया।
शुक्रवार को भोर पहल शहर के सभी प्रमुख घाटों, नहरों किनारे आस्था का सैलाब उमड़ा । पनकी, अर्मापुर, सीटीआई, साकेत नगर नहर किनारों के साथ अटल घाट, सरसैया घाट, गोला घाट ,मैगजीन घाट,पर बड़ी संख्या में व्रती महिलाओं ने अर्घ्य देकर परिवार की सुख समृद्धि व संतान प्राप्ति की कामना की । व्रती महिलाओं ने पूजा में चढ़ाए गए प्रसाद ठेकुआ, केला और मिठाई खाकर व्रत तोड़ा।भोर फर से ही व्रती महिलाएं घाटों पर बनी पूजा की वेदी के पास बैठ कर छठ मैया का गुणगान करती नजर आई। कुछ महिलाएं जल में खड़े हो कर सूर्य देव के निकलने का इंतजार करती दिखाई दी।
https://parpanch.com/kanpur-bharatiya-janata-party-election-steering-committee-meeting-held/