भारत-आस्ट्रेलिया ए सीरीज का ब्राडकास्ट नहीं होने से स्टेडियम में ही देख सकते हैं केवल मैच
श्रेयस अय्यर एंड कंपनी को देखने को लेकर शहरवासियों में उमड़ा उत्साह
Kanpur । भारत और आस्ट्रेलिया ए के बीच 30 सितम्बर से पांच अक्टूबर तक खेले जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज का लाइव प्रसारण नहीं हो रहा है। इसके चलते ग्रीन पार्क में होने वाले मैचों के लिए दर्शक टिकट लेने को बेताब दिख रहे हैं। सीरीज के टूर्नामेंट डायरेक्टर डा. संजय कपूर ने इसीलिए यहां की टिकटों के दाम काफी सस्ते रखे हैं, जिससे कोई भी दर्शक मैच देखने से वंचित न हो सके।
टीवी और फोन पर यहां के मैच देखने की योजना बनाए लोगों को संदेश देते हुए डा. कपूर ने कहा कि 30 सितम्बर से होने वाले पहले मैच के लिए टिकट बिक्री काफी तेजी से चल रही है। बुक माय शो से ऑनलाइन टिकट के अलावा प्रशंसक शहर में बनाये गये सात काउंटर से भी इन्हें खरीद सकते हैं।
100 रुपये से लेकर 499 रुपए तक की अधिकतम् टिकट इस बार रखी गयी है। उन्होंने बताया कि भले ही इस बार बड़ी या छोटी स्क्रीन पर ग्रीन पार्क का मैच न दिख रहा हो लेकिन स्टेडियम में मैच के दौरान हमने डिजिटल स्कोर बोर्ड के साथ डीजे प्लेटफार्म भी लगाया है। जिससे यहां जो लोग भी मैच देखें उन्हें आईपीएल जैसा आनंद मिल सके।
भारतीय टीम में कप्तान श्रेयस अय्यर के अलावा एशिया कप में धूम मचा रहे अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं। जिन्हें देखने के लिए शहरवासियों को स्टेडियम आने के अलावा अन्य कोई विकल्प इस बार नहीं बचा है।
ग्रीन पार्क मैच की टिकटों की कीमत
100 रुपए- सी स्टाल, बी जनरल
200 रुपए- सी बालकनी
250 रुपए- पवेलियन ग्राउंड
499 रुपए- वीआईपी पवेलियन, पवेलियन बालकनी
इन काउंटर से ले सकते हैं टिकट
ग्रीन पार्क स्टेडियम के बाहर, बाटू टेलीफोन प्वाइंट गोविंद नगर, बाटू टेलीफोन प्वाइंट लाजपत नगर, यूनीसेफ मोबाइल लाल बंग्ला, स्माइल स्टोर बिराहना रोड, हीरा टेली कम्यूनिकेशन कल्याणपुर, ड्रीम्स टेलीशॉप यशोदा नगर शामिल हैं।