Sunday, December 22, 2024
HomeSports NewsKanpur: वालिया हेल्थ केयर का केपीएल में विजयी आगाज

Kanpur: वालिया हेल्थ केयर का केपीएल में विजयी आगाज

Share

Kanpur: डा. वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी द्वारा नागेंद्र स्वरूप की स्मृति में कानपुर प्रीमियर लीग का आगाज मंगलवार को डीएवी ग्राउंड में धूमधाम से हुआ। पहले मैच में वालिया हेल्थ केयर ने केएफएन को सात विकेट से पराजित किया।

#Kanpur:

मुख्य अतिथि गौरवेंद्र स्वरूप ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि अनंता स्वरूप, आईएम रोहतगी, वीरेंद्र शुक्ला, आमोद त्रिपाठी, मुर्तजा, कौशर, आयोजन सचिव एहसान इमरान आदि मौजूद रहे।

#Kanpur:

उद्घाटन मुकाबले में केएफएन इलेवन की पूरी टीम 13.1 ओवर में 70 रन पर ढेर हो गई। इसमें रिजवान अंसारी ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। गेंदबाजी में अन्ना व अनूप दीक्षित ने चार-चार विकेट झटके। जवाब में वालिया हेल्थ केयर ने 10.2 ओवर में तीन विकेट पर 74 रन बनाकर मैच जीता। जीत में अन्ना ने 22 व हाशमी ने 20 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में रिजवान अंसारी ने दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच अन्ना को चुना गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR