Kanpur । कानपुर ताइक्वांडो संघ और स्कॉलर मिशन स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को 37वीं जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता व 9वीं पूमसे ताइक्वांडो प्रतियोगिता प्रारंभ हुई।प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल की प्रधानाचार्या रीता सक्सेना ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर मुख्य खेल प्रशिक्षक आशीष कुमार मौजूद रहे। पहले दिन के टीम परिणामों में वीरेंद्र स्वरूप स्कूल प्रथम,आरएस पब्लिक स्कूल द्वितीय और डीडी विद्या निकेतन तृतीय स्थान पर रहा, तो सर पदमपत सिंहानिया स्कूल ने चौथा और एलेन हाउस पनकी ने पांचवां स्थान प्राप्त किया।

पदक पाने वाले खिलाड़ी-प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बालिका वर्ग में प्रतिष्ठा शुक्ला,आशा खान,तेजश्री,संविका तिवारी, आश्री तिवारी,आंशिक कुशवाहा,किंजल मिश्रा, आराध्य राय,अर्पित दीक्षित,कराया सिंह,सानवी, दिव्यांशी वर्मा,अमाया,इशिता गुप्ता और तृषा राठौर ने स्वर्ण पदक जीते।
वहीं बालक वर्ग में तेजस सिंह, अनंत कपूर, सुभाष त्रिवेदी, विश्वा प्रखर, श्लोक निषाद,तनिष्क बसाक, अनुग्रह कटियार, अंजनेय राय, हर्ष कुमार, सत्यांश तिवारी, अंश यादव,आयुष, संदीप यादव, सार्थक यादव, करन शर्मा,आर्यन विराट,अमय तिवारी,अथर्व सिंह,वंश सिंह,आयुष यादव,वेदांश सिंह और सुमित मौर्य ने स्वर्ण पदक जीते।इस मौके पर कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक चौरसिया, उपाध्यक्ष दिनेश दीक्षित,अविनाश चंद्र द्विवेदी,बलराम यादव,महासचिव प्रदीप सिंह चौहान,सहसचिव प्रयाग सिंह,सत्येंद्र सिंह यादव,आलोक गुप्ता आदि मौजूद रहे।