Kanpur। कैंट स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में शनिवार को सीआईएससीई अंतर विद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ हुई।यह प्रतियोगिता मेथाडिस्ट हाई स्कूल, सेंट एलॉयशिश स्कूल और यूनाइटेड पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजत हो रही है।

प्रतियोगिता का शुभारंभ यूनाइटेड पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति दास और जयपुरिया स्कूल के उपप्रिंसिपल एमके मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। अंडर-17 आयु वर्ग के मैच में वीरेंद्र स्वरूप अवधपुरी ने सनशाइन स्कूल को मात देकर अगले चरण में जगह बनायी। अंडर-14 आयु वर्ग में वीरेंद्र स्वरूप कैंट ने सनशाइन स्कूल को हराया।
अंडर-19 आयु वर्ग के मैच में मेथाडिस्ट हाई स्कूल ने सेंट एलॉयशिश को पराजित किया। भागवंती एजुकेशन सेंटर ने कैम्बि्रज स्कूल को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। इस मौके पर इंद्रमणि पाण्डेय, आनंद उपाध्याय, डेंजिल डिक्रूज, अनिल तिवारी, रोहित केनल, पूनम आदि मौजूद रहीं।