Kanpur । विराट कोहली के नाबाद शतक और कानपुर के चाइनामैन कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी पर भारत ने रविवार को दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी में मेजबान पाकिस्तान को धूल चटाकर वर्ष २०१७ में मिली हार का बदला भी चुकता किया। टीम इंडिया की इस धमाकेदार जीत का जश्न पूरे शहर में देर रात को दिखायी दिया। जगह-जगह आतिशबाजी और ढोल-नगाड़ों का शोर सुनायी पड़ा। युवाओं की टोलियां तिरंगा हाथों में लिए जीत का जश्न मनाती दिखी।
भारत-पाकिस्तान का मैच जब कभी भी खेला जाता है, उस दिन क्रिकेट का सुरूर सभी के दिलों-दिमाग में छाया रहता है। ऐसा ही माहौल रविवार को भी शहर में देखने को मिला। दोपहर को जैसे ही मुकाबले की शुरुआत हुई शहर में काफी हद तक सन्नाटा दिखा। क्रिकेट प्रेमी पल-पल में मैच का स्कोर जानते दिखे और शाम होने तक यह उत्साह रोमांच में बदल गया। शहर के आर्यनगर, काकादेव, लालबंगला सहित कई स्थानों पर बड़ी स्क्रीन पर लोगों ने एकत्र होकर मुकाबला देखा। मुकाबले में भारतीय टीम की जीत के बाद आर्यनगर, जाजमऊ, कल्याणपुर, गोविंद नगर में टोली में निकले युवाओं ने जीत का जश्न मनाया। गोविंद नगर स्थित यादव मार्केट चौराहे पर सुनील नारंग, राहुल बघेल, मयंक पाण्डेय, सिद्धांत यादव, मनप्रीत सिंह, अमोल, संजू कुमार, देवेंद्र सिंह सहगल, अनिल यादव, मयूर पिपलानी आदि ने जमकर आतिशबाजी कर भारत की जीत का जश्न मनाया। भारत की इस जीत में अहम किरदार शहर के गेंदबाज कुलदीप यादव का भी रहा।
कुलदीप के जाजमऊ स्थित घर के बाहर टीम की जीत के बाद लोगों का तांता लग गया। जहां उन्होंने जीत का जश्न मनाया। चैंपियंस ट्राफी में शहर के कुलदीप यादव ने तीन विकेट चटकाए। कुलदीप ने इस मुकाबले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 300 विकेट भी पूरे कर लिए। कुलदीप ने 163 मैच की 170वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की। वे भारत की ओर से सबसे कम पारियों में 300 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।