Saturday, December 13, 2025
HomeखेलKanpur : विजय मर्चेंट ट्रॉफी: कृष्णा यादव की आग उगलती गेंदबाजी, चंडीगढ़...

Kanpur : विजय मर्चेंट ट्रॉफी: कृष्णा यादव की आग उगलती गेंदबाजी, चंडीगढ़ सिमटी

Kanpur । विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन यूपी की घातक गेंदबाजी के आगे पहली पारी में चंडीगढ़ की पूरी टीम 152 रन पर सिमट गई। जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाकर मजबूत ​स्थिति में है।

टीम से अयांश शानू 18 रन व आरुष गुप्ता 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऐसे में दूसरे दिन यूपी टीम का लक्ष्य 92 रन बनाकर चंडीगढ़ की टीम के स्कोर को बराबर करने के बाद बड़ी लीड़ हासिल करने की ओर रहेगा।

सिमोगा ​स्टेडियम में खेले गए मैच में चंडीगढ़ का टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला यूपी के गेंदबाजों ने गलत साबित कर दिया। कृष्णा यादव की घातक
गेंदबाजी के आगे पूरी चंडीगढ़ की टीम पहली पारी में 64.1 ओवर में 152 रन पर सिमट गई। टीम से वेदांश ने 45, ईशांत रावत ने 38 व शुभम ने 14 रन बनाए, तो
यूपी की ओर से गेंदबाजी में कृष्णा यादव ने 14 रन देकर चार, पृथ्वीराज सिंह व रितिज्ञ मलिक ने दो-दो, रुद्र शर्मा व दर्श यादव ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

जवाब में उत्तर प्रदेश की शुरुआत अच्छी रही और हितेश कुमार व अयांश शानू की जोड़ी ने टीम को 50 रन के पार पहुंचाया। इस जोड़ी को चंडीगढ़ के गेंदबाज ​चुवराज भारद्वाज ने शिवांश चौधरी के हाथों हितेश कुमार
33 रन को आउट करके तोड़ा। इसके बाद अयांश शानू व आरुष गुप्ता ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम को 23 ओवर में एक विकेट पर 60 रन पर पहुंचा दिया
था।

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...