Monday, December 23, 2024
HomeSports NewsKanpur : वत्सल सिंघल ने आईएम वजीर अहमद खान को सफेद मोहरों...

Kanpur : वत्सल सिंघल ने आईएम वजीर अहमद खान को सफेद मोहरों से दी मात

Share

Kanpur ।उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आर्यनगर ​स्थित गैंजेस क्लब में चल रही
कृष्ण गोपाल कपूर मेमोरियल इंटरनेशनल रेटिंग चेस चैंपियनशिप में गुरुवार को दूसरे और तीसरे राउंड के मुकाबले खेले गए। तीसरे राउंड के बाद 19 खिलाड़ी तीन अंको पर हैं, 77 खिलाड़ी 2 अंकों, 64 खिलाड़ी एक अंक पर और 50 खिलाड़ी 0 अंक पर रहे।

#kanpur

दिन का सबसे अहम मुकाबला आईएम उत्तर प्रदेश के वजीर अहमद खान को सफेद मोहरों से खेलते हुए दिल्ली के वत्सल सिंघल ने मात दी। आज प्रतियोगिता में पांचवां और छठे राउंड के मैच खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता में एक फिडे मास्टर एसके राठौर (मध्य प्रदेश) व एक इंटरनेशनल मास्टर वजीर अहमद खान उत्तर प्रदेश भाग ले रहे है। प्रतियोगिता में चीफ ऑर्बिटर एके रायजादा,डिप्टी चीफ आर्बिटर कविता पटेल,आनंद सिंह,आदित्य द्विवेदी,ललित कपूर,राना प्रताप सिंह रहे। इस मौके पर उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कार्तिक कपूर, वाराणसी के सचिव विजय
कुमार आदि मौजूद रहे।

#kanpur

यह रहे परिणाम :-यूपी से स्पर्श यादव, गोविंद कुमार, ओम चौहान, विनायक सिंह यादव और विनय सिंह,दिल्ली से एस नाथ,एस हरिश, वत्सल्य सिंघल,मध्य प्रदेश से कामद मिश्रा,एसके राठौर,
गुजरात से कार्यत्व,आरएस मेहता,कानपुर से रिषभ निषाद,तेलांगाना से आरके भारत, प​
श्चिम बंगाल से अर्पण दास,राजस्थान से एके देव, बिहार से सुधांशु रंजन,आशुतोष ने जीत दर्ज
की।

#kanpur

https://parpanch.com/wp-admin/post.php?post=5080&action=edit&wpwautoposteron%5B0%5D=fb&wpwautoposteron%5B1%5D=tw

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR