Tuesday, August 12, 2025
HomeखेलKanpur : कराटे प्रतियोगिता में वाराणसी बना चैंपियन

Kanpur : कराटे प्रतियोगिता में वाराणसी बना चैंपियन

Kanpur । कैंट स्थित डॉ. वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल में चल रही आईसीएसई स्कूल यूपी रीजनल कराटे प्रतियोगिता में मंगलवार को फाइनल राउंड खेले गए। इसमें 13.2 अंक के साथ वाराणसी ओवर ऑल चैंपियन बना। जबकि कानपुर साउथ 10.2 अंक के साथ उपविजेता और 8.3 अंक लेकर लखनऊ साउथ तीसरे स्थान पर ठहरा। प्रतियोगिता के समापन पर नार्थ जोन कानपुर की कोआर्डिनेटर वनिता मेहरोत्रा व स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. सुषमा मंडल ने विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम—
अंडर-17 बालक वर्ग में अचिन्तय, ईशान, फैंकलिन, गौरांश, कुमार आरुष, श्रवण, एकांश, दिलजोत, दिव्यांश, आयुष, अरनव और श्लोक रहे। तो बालिका वर्ग में आरना, अनन्या, प्रतिष्ठा, आरुषी, अमीषी, पलक, अरना प्रजापति, जीविषा, फरीन, कृति रहीं।
अंडर-19 बालक वर्ग में आयुष, फ्रान्सिंस कुलदीप, दक्ष, गौरव, मो. अली, अकील, सात्विक, तुषार, रजत, पार्थ, वैभव, भूवनेंद्र, देवाग्य रहे। तो बालिका वर्ग में आशी, अनिका, दीक्षा, पलक, जयश्वी, प्रतुषा, साक्षी, याशिता, वानी, जयन्तीका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...