Saturday, December 13, 2025
HomeखेलKanpur : यूपी की दमदार बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी से चंडीगढ़...

Kanpur : यूपी की दमदार बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी से चंडीगढ़ पर शिकंजा

कानपुर। विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को दूसरे दिन उत्तर प्रदेश ने चंडीगढ़ पर मजबूत शिकंजा कसते हुए जीत की ओर कदम बढ़ा दिया है। चंडीगढ़ के 152 रन के जवाब में यूपी ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 386 रन बनाकर घोषित कर दी और 234 रन की विशाल बढ़त हासिल की। इसके बाद चंडीगढ़ की दूसरी पारी में यूपी के गेंदबाजों ने कहर बरपाया और महज 17 रन पर आधी टीम को पवेलियन भेज दिया।

सिमोगा स्थित स्टेडियम में यूपी ने एक विकेट पर 60 रन से आगे खेलना शुरू किया। कल के नाबाद बल्लेबाज अयांश शानू और आरुष गुप्ता ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए मैदान के चारों ओर आकर्षक शॉट लगाए। दोनों के बीच 141 रनों की अहम साझेदारी हुई, जिसके दम पर यूपी ने 105.3 ओवर में आठ विकेट पर 386 रन बनाकर पारी घोषित की।

यूपी की ओर से आरुष गुप्ता ने शानदार 157 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि अयांश शानू ने 80 रन और अनय अवस्थी ने उपयोगी 50 रन का योगदान दिया। चंडीगढ़ की गेंदबाजी में यशजीत सिंह ने चार विकेट झटके, वहीं युवराज भारद्वाज को दो सफलता मिली। शुभम और ईशांत रावत ने एक-एक विकेट लिया।

234 रन की बढ़त के जवाब में उतरी चंडीगढ़ की दूसरी पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई। यूपी के गेंदबाजों के सामने चंडीगढ़ के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए और मात्र 17 रन पर पांच विकेट गंवा बैठे। वेदांश ने 4 रन बनाए, जबकि अंकित और आलिफ एक-एक रन पर आउट हुए। शिवांश चौधरी, चिराग रावल और खुशजीत खाता खोले बिना पवेलियन लौटे।

यूपी की ओर से रुद्र शर्मा ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए, जबकि पृथ्वीराज सिंह को एक सफलता मिली। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चंडीगढ़ के यशजीत सिंह 7 रन और ईशांत रावत 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। चंडीगढ़ की टीम अब भी यूपी से 217 रन पीछे है।

ऐसे में तीसरे और अंतिम दिन यूपी का लक्ष्य चंडीगढ़ को जल्द समेटकर बड़ी जीत दर्ज करना होगा, जबकि चंडीगढ़ की उम्मीदें अब बेहद कम नजर आ रही हैं।

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...