Kanpur । चण्डीगढ़ के मोहाली में 7वीं राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स तैराकी प्रतियोगिता 6 व 7 अप्रैल को हुई। इसमें उत्तर प्रदेश की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी, तो कानपुर के खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक अपने नाम किए। यह जानकारी कानपुर जिला अर्बन व रुरल स्वीमिंग एसोसिएशन के सचिव प्रकाश अवस्थी ने दी।
उन्होंने बताया कि कानपुर से 50 से 54 आयु वर्ग में प्रणय द्विवेदी ने तीन स्वर्ण पदक,65 से 69 आयु वर्ग में रंजना पाठक ने तीन स्वर्ण पदक, 35-39 आयु वर्ग में नेहा ने तीन स्वर्ण पदक, 40-44 आयु वर्ग में राजेश ने तीन स्वर्ण पदक, 25-29 आयु वर्ग में राधिका ने तीन स्वर्ण पदक, 30-34 आयु वर्ग में सौरभ भारद्वाज ने दो रजत व एक कांस्य पदक, 50-54 आयु वर्ग में रामकुमार गुप्ता ने दो स्वर्ण पदक व एक रजत पदक, 25 से 29 आयु वर्ग में विनायक तिवारी ने एक स्वर्ण व दो रजत पदक, 65-69 आयु वर्ग में आरके कमल ने एक स्वर्ण पदक और दो रजत पदक अपने नाम किए।
इस प्रतियोगिता में केरल की टीम उपविजेता रही।यूपी टीम की इस उपलिब्ध पर संघ के अन्य सदस्यों ने शुभकामनाएं दी।