Kanpur ।सीएम ग्रिड उ0 प्र0 शासन की अत्यन्त महत्वाकांक्षी योजना से आच्छादित है, सीएम ग्रिड योजना के अन्तर्गत प्रदेश भर की सड़कों को एक नये मानक एवं नई दिशा देने के प्रयास निरन्तर किये जा रहे है। इस योजना के तहत बनने वाली सड़के अत्याधुनिक हरित तकनीकी मानकों के अनुसार विकसित की जा रही है।
नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरविंद श्रीवास्तव के साथ *सीएम ग्रिड योजना* के अंतर्गत शहर में संचालित कार्यों का निरीक्षण किया गया जिसमें नगर निगम द्वारा तृतीय पक्ष जांच हेतु नामित आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर डॉ प्रवीण कुमार एवं डॉ आलोक कुमार के साथ *जना कंसल्टेंसी* के प्रतिनिधि अमित किरण, श्रीमती नीलम सरोज श्रीमती नंदिनी शर्मा के साथ मुख्य अभियंता नोडल अधिकारी समस्त संबंधित अधिशासी अभियंता व कार्यदायी संस्था के संबंधित प्रतिनिधि निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद रहे।विकास कार्य के मानक व गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए गए कि कार्य को दो पालियों में टीम लगाकर तीव्र गति में कार्य को पूर्ण कराया जाय।
कार्य में प्रयुक्त होने वाली समस्त सामग्रियों की लैब टेस्टिंग होने के उपरांत ही उपयोग में लाया जाए।
क्षेत्रीय अवर अभियंता को निर्देशित किया गया कि स्थलीय फील्ड लैब पर स्वयं उपस्थित होकर कार्य में प्रयुक्त होने वाली सामग्री की तकनीकी जांच कराएं ।
कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि वह शासन द्वारा निर्धारित सुरक्षामानकों व आवश्यक सुरक्षात्मक उपायों का विशेष प्रावधान कर कार्य को पूर्ण कराए, जिससे किसी भी प्रकार की जान माल की हानि की संभावना न रहे।
निरीक्षण के दौरान कार्यों की भौतिक प्रगति की तकनीकी रूप से समीक्षा की गई मौके पर कुछ सड़कों की यूटिलिटी शिफ्टिंग हेतु एक्शन का कार्य होते पाया गया तथा इसके साथ सड़कों पर सेंट्रल लाइन मार्किंग का कार्य भी हुआ पाया गया इस पर निर्देशित किया गया कि इन कार्यों को अत्यंत गुणवत्ता परक व निर्धारित मानक के अनुरूप निर्धारित समय अवधि में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित