ओडिशा को 9 विकेट से रौंदकर अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज
Kanpur। मध्य प्रदेश को हराने के बाद सोमवार को उत्तर प्रदेश की अंडर-19 महिला टीम ने ओडिशा को 9 विकेट से रौंदकर बीसीसीआई की महिला टी-20 ट्रॉफी में विजयी अभियान जारी रखा। भिलाई के बीएसपी क्रिकेट स्टेडियम में एलीट ग्रुप-बी के खेले गये इस मुकाबले में उप्र की घातक गेंदबाजी के सामने ओडिशा की पूरी टीम 18.2 ओवर में मात्र 57 रनों पर ढेर हो गयी। जवाब में उप्र ने 12.5 ओवर में मात्र एक विकेट के नुकसान पर 58 रन बनाते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज कर अंक तालिका में शीर्ष स्थान बरकरार रखा।
वहीं ओडिशा को लगातार दूसरे मैच में भी हार का सामना करना पड़ा।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओडिशा की टीम उप्र के गेंदबाजों के सामने ताश के पत्तों की तरह ढह गयी। टीम से केवल अनुष्का मोहंती (15) ही दहाई तक अपना स्कोर ले जाने में कामयाब हुईं। शेष सभी बल्लेबाजों ने टीम को निराश किया।
उप्र से खुशी त्यागी ने 12 रन देकर तीन, चांदनी शर्मा ने 13 रन देकर तीन, जान्वी बालियान ने छह रन देकर दो, भारती सिंह ने 13 रन देकर दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी उप्र टीम ने ओपनर रिया भाटी के नाबाद 29 और शशि बालन के नाबाद 15 रनों की बदौलत 12.5 ओवर में मात्र एक विकेट खोकर 58 रन बनाते हुए 9 विकेट से जीत हासिल की। टीम का एकमात्र विकेट निशा वर्मा (8) को प्रियदर्शनी प्रमाणिक ने लिया।
—

