लखनऊ की छह तो कानपुर की तीन खिलाड़ियों को मिली जगह
भिलाई में 26 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के खिलाफ खेला जायेगा पहला मैच
Kanpur। भिलाई में 26 अक्टूबर से होने वाली बीसीसीआई की अंडर-19 महिला टी-20 ट्रॉफी के लिए बुधवार को विकेटकीपर बल्लेबाज सान्वी भाटिया के नेतृत्व में 22 सदस्यीय उत्तर प्रदेश टीम की घोषणा की गयी। चयनित टीम में सबसे ज्यादा लखनऊ की छह खिलाड़ियों को जगह मिली है वहीं कानपुर की तीन खिलाड़ियों निशा वर्मा, विधुशी मिश्रा और सिद्धी मिश्रा ने भी अपना स्थान पक्का किया है।
यूपीसीए ने इस टीम के कोच पद की जिम्मेदारी चित्रा सिंह राघव और शैफाली साहू की सौंपी है। वहीं शिवप्रिया पाण्डेय, डा. शिवानी लाल और सायमा अली सपोर्टिंग स्टाफ में शामिल हैं। यूपी का पहला मैच 26 को मध्य प्रदेश के खिलाफ होना है।
यूपी अंडर-19 महिला टीमः सान्वी भाटिया (कप्तान), सुप्रिया अरेला, भारती सिंह (तीनों आगरा), मनीषा चौधरी (उपकप्तान), कल्पना, वंशिका नाकुड (तीनों सहारनपुर), चांदनी शर्मा, प्रियांशी यादव, तान्या सिंह, अरिशा मुस्तफा, शशी बालन, साना खान (सभी लखनऊ), रिया भाटी, जान्वी बालियान, पलक सिंह (तीनों मेरठ), विधुशी मिश्रा, सिद्धी मिश्रा, निशा वर्मा (तीनों कानपुर), खुशी त्यागी, श्रान्या टंडन (दोनों गाजियाबाद), शुभ चौधरी (मुरादाबाद), तनिष्का राठौर (हापुड़)।