Kanpur । 50‑बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में अंडर-19 तृतीय यूथ 50 बॉल क्रिकेट राष्ट्रीय चैंपियनशिप 10 से 15 जुलाई को होगी। ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित सीवी रमन यूनिवर्सिटी कैंपस में होने वाली इस चैंपियनशिप के मंगलवार को यूपी अंडर-19 टीम की घोषणा हुई।
मुख्य कोच लेखचंद गुप्ता ने जानकारी दी कि 9 जुलाई को टीम कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से ट्रेन से भुवनेश्वर प्रस्थान करेगी, जिसके लिए टीम मैनेजर मूवीन खान होंगे। 50 बॉल क्रिकेट एसोसिएशन यूपी के अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि चैंपियनशिप में देश भर से अंडर‑19 की 16 टीमों प्रतिभाग कर रही हैं। टीम में नौ खिलाड़ी कानपुर के शामिल हैं।
चयनित उत्तर प्रदेश टीम—
1. दिव्यांश साहू ( विकेट कीपर, कप्तान )
2. अनुदेश चौरसिया
3. मृदुल मिश्रा
4. विराट बाजपेई
5. उत्कर्ष सिंह
6. उत्कर्ष
7. राजवीर मल्होत्रा
8. लक्ष मिश्रा
9. अथर्व गौड़
10. मनप्रीत ( बागपत)
11. दक्ष ( बागपत )
12. कोहली ( बागपत )
कोच – लेख चंद गुप्ता
मैनेजर – मूवीन खान