Wednesday, February 5, 2025
HomeखेलKanpur : यूपी अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के खिताबी दौर में पहुंचा

Kanpur : यूपी अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के खिताबी दौर में पहुंचा

यूपी ने रोमांचक संघर्ष के बाद मुंबई को छह विकेट से दी करारी शिकस्त
-जीत में श्लोक दिनेश शर्मा ने खेली नाबाद अर्द्धशतकीय पारी
Kanpur । शांतनु सिंह की धारदार गेंदबाजी और श्लोक दिनेश शर्मा शानदार नाबाद अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत उत्तर प्रदेश ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई को 6 विकेट से हराकर अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के खिताबी दौर में प्रवेश किया। फाइनल में उसकी भिड़ंत पंजाब से होगी। यह मुकाबला सूरत में 24 जनवरी से खेला जाएगा।अहमदाबाद में खेले मुकाबले में यूपी ने कसी गेंदबाजी और शानदार क्षेत्ररक्षण की बदौलत मुंबई की दूसरी पारी 177 रनों पर समेट दिया। जीत के लिए 182 रनों के लक्ष्य को महज चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसमें श्लोक ने नाबाद 71 और कुशल यादव ने अविजित 38 रनों से अहम् भूमिका निभाई।

यूपी टीम की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही, उसे पहला झटका 4.4 ओवर में महज 33 रनों के स्कोर पर लगा। तेज शुरुआत के चक्कर में गेंदबाजी के हीरे रहे शांतनु सिंह महज 10 रन बनाकर आर्यन मार्गजे की गेंद पर बोल्ड हो गए। उसके बाद सार्थक चेची और श्लोक दिनेश शर्मा ने पारी आगे बढ़ाया। अभी स्कोर 56 रन ही पहुंचा था कि दूसरे ओपनर सार्थक चेची को आर्यन मार्गजे ने आथर्व के हाथों कैच कराकर यूपी को दूसरा झटका दिया। सार्थक ने 34 गेंदों पर 32 रन बनाए, जिसमें 5 चौके भी शामिल रहे। हालांकि एक छोर पर श्लोक शानदार बल्लेबाजी जारी रखे थे लेकिन दूसरे छोर से उनका साथ देने आए कप्तान युवराज (6 रन) और मोहम्मद अनस (20 रन) छोड़कर चले गए। चार विकेट गिरने के बाद पिच पर उतरे कुशल यादव ने श्लोक का साथ जीत दर्ज करने तक दिया।

श्लोक ने अपनी अर्द्धशतकीय पारी में 115 गेंदों का सामना किया और आठ शानदार चौके की मदद से 71 रन बनाएं। वहीं, कुशल यादव ने अपनी नाबाद पारी 38 रनों की पारी में 57 गेंदों का सामना किया और सात चौके भी जमाएं।इससे पूर्व मुंबई की दूसरी पारी में 68.1 ओवर में 177 रनों पर सिमट गई थी। मुंबई को इस दशा में पहुंचाने में सबसे अहम् भूमिका शांतनु सिंह ने निभाई थी। उसने 27 ओवर में 11 मेडेन रखते हुए महज 55 रन देकर मुंबई के छह खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई थी।

शांतनु का साथ आर्नव सोम एवं सार्थक चेची ने क्रमश 40 और 14 रन देकर दो-दो खिलाड़ियों को आउट करके निभाया। उल्लेखनीय है कि आर्नव सोम ने पहली पारी में 45 रन पर मुंबई के छह विकेट झटके थे। आर्नव ने मैच में 85 रन देकर आठ खिलाड़ियों को आउट किया।

मुंबई ने पहली पारी 186 रन बनाए थे, जबकि यूपी की पहली पारी 40.4 ओवर में 182 रनों पर सिमट गई थी। वह पहली पारी के आधार पर 4 रन से पिछड़ गई थी, लेकिन दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन की बदौलत मुंबई को सेमीफाइनल में रौंदकर खिताबी दौर में जगह बना ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...