Saturday, November 15, 2025
HomeखेलKanpur : उप्र ने नागालैंड को एक पारी और 265 रनों से...

Kanpur : उप्र ने नागालैंड को एक पारी और 265 रनों से रौंदा

नाबाद शतक और पांच विकेट लेने वाले शिवम मावी बने मैन ऑफ द मैच

Kanpur। बल्लेबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों के कहर बरपाती गेंदों के दम पर उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी मुकाबले के तीसरे ही दिन नागालैंड की दोनों पारियां सस्ते में निपाटकर मैच एक पारी व 265 रनों से अपने नाम कर सीजन की पहली जीत हासिल की। उप्र ने 6 विकेट पर 535 रनों पर पहली पारी घोषित करने के बाद नागालैंड की पहली पारी 117 और दूसरी 153 रनों पर ढेर करते हुए शानदार जीत हासिल की। इस मैच में नाबाद 101 रनों की शतकीय पारी व पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले शिवम मावी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत से उप्र एक बोनस अंक सहित कुल सात अंक लेकर एलीट ग्रुप-ए में 14 अंक बना चुका है। उप्र का पांचवां मुकाबला तमिलनाडु के खिलाफ कोयम्बटूर में 16 नवंबर से खेल जायेगा।

ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले गये इस मुकाबले के तीसरे दिन चार विकेट पर 77 रनों से आगे खेलने उतरी नागालैंड की पहली पारी 45.3 ओवर में मात्र 117 रनों पर ढेर हो गयी। टीम से सर्वाधिक 47 रन निश्चल ने बनाए वहीं सेदेज्हेली ने 15 और सौरभ ने नाबाद दस रन बनाए शेष बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी न छू सके। उप्र से शिवम मावी ने 18 रन देकर पांच, शिवम शर्मा और आकिब खान ने दो-दो और एक विकेट कुणाल त्यागी ने लिया।

पहली पारी में 418 रनों की लीड लेने के बाद उप्र ने फॉलोऑन देते हुए नागालैंड को दोबारा खेलने को बुलाया और उसकी दूसरी पारी भी 51.1 ओवर में 153 रनों पर समेटकर एक पारी व 165 रनों की शानदार जीत हासिल की। दूसरी पारी में नागालैंड से चेतन बिष्ट ने सर्वाधिक 53 रन बनाए वहीं निश्चल ने 23, सेदेज्हेली ने 15, युग्धंर ने 15, इम्लीवति ने 18 और रोनित मोरे ने नाबाद 12 रन बनाए। उप्र से शिवम शर्मा ने 25 रन देकर पांच, करन शर्मा ने तीन, आकिब खान ने दो विकेट लेकर टीम को तीसरे ही दिन जीत दिलाने में अहम भूमिक निभायी।

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...