रिंकू सिंह, कप्तान करन शर्मा समेत सभी खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
Kanpur । नए कोच अरविंद कपूर की निगरानी में सोमवार से ग्रीनपार्क में उत्तर प्रदेश के सीनियर खिलाड़ियों का रणजी ट्रॉफी के लिए शिविर शुरू हुआ। शिविर में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह समेत कप्तान करन शर्मा, शिवा सिंह, शिवम मावी सहित कुल 50 खिलाड़ियों ने नेट्स पर पसीना बहाया।
15 अक्टूबर से पूरे देश में शुरू हो रही रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश का पहला मुकाबला अपने होम ग्राउंड ग्रीनपार्क मेंआंध्र प्रदेश के खिलाफ होना है। जिसके लिए आज से मुख्य कोच ने टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की खोज शुरू कर दी है।
सोमवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में रणजी कैंप के पहले दिन रिंकू सिंह, करन शर्मा, शिवा सिंह, शिवम मावी, प्रियम गर्ग सहित करीब 50 खिलाड़ि़यों के प्रदर्शन को उप्र के मुख्य कोच अरविंद कपूर और सहायक कोच मो. आमिर ने परखा।
नेट्स पर बारी-बारी सभी खिलाड़ि़यों को भेजकर उनकी खामियों को सुधारने के टिप्स दिए। नेट्स पर रिंकू सिंह ने करीब 30 मिनट बल्लेबाजी कर घरेलू शृंखला के लिए तैयारियों को पुख्ता किया। मुख्य कोच अरविंद कपूर नकैंप में शामिल खिलाड़ि़यों को दो टीम में विभाजित किया गया है। इनके बीच मंगलवार से अभ्यास मैच कराए जाएंगे। जहां पर खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर टीम में चयन के लिए दावेदारी पेश करेंगे।
बाहरी कोच ने किया हताश, अब अपनों पर उम्मीदें
देश की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी की शुरुआत इस बार 15 अक्टूबर से होने जा रही है। वर्ष 1934 से खेली जा रही इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश एकमात्र वर्ष 2006 में खिताब जीत पाया है। पिछले कई वर्षों से उत्तर प्रदेश की टीम को ट्रॉफी दिलाने के लिए बाहरी कोच को लाया गया लेकिन कोई भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका।
जिसके बाद इस बार यूपीसीए ने अपने पूर्व क्रिकेटर अरविंद कपूर पर दांव खेला है। झांसी के अरविंद कपूर रेलवे से भी खेले हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज व ऑफ स्पिनर अरविंद ने अपने 15 फर्स्ट क्लास मैचों में 443 रन व दो विकेट हासिल किये हैं। वहीं अरविंद पिछले वर्ष न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गयी घरेलू टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के मैनेजर बनाये गये थे।