Kanpur । महाकुंभ 2025 के सफल, सुरक्षित और सुव्यवस्थित आयोजन में उल्लेखनीय योगदान के लिए मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को ‘महाकुंभ सेवा मेडल’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान विश्व के सबसे बड़े धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन के दौरान पुलिस बल की कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और उत्कृष्ट प्रबंधन क्षमता का प्रमाण है।
इसी क्रम में कानपुर कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त और संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) को भी मुख्यमंत्री ने महाकुंभ सेवा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। महाकुंभ 2025 के दौरान प्रभावी नेतृत्व, उच्चस्तरीय समन्वय, सतत निगरानी और बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करने में उनकी भूमिका सराहनीय रही।
उनके नेतृत्व में महाकुंभ क्षेत्र में कानून-व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, यातायात संचालन और सुरक्षा प्रबंधों को मजबूती से लागू किया गया। करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षित आवाजाही और आयोजन की गरिमा बनाए रखने में पुलिस प्रशासन ने अहम भूमिका निभाई।
महाकुंभ जैसे विशाल और संवेदनशील आयोजन के सफल संचालन के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने आधुनिक तकनीक, प्रभावी रणनीति, विभिन्न विभागों के बीच बेहतर तालमेल और जमीनी स्तर पर चौकसी का सहारा लिया।
महाकुंभ 2025 के दौरान पुलिस द्वारा किए गए सुरक्षा और प्रबंधन कार्यों की सराहना देश ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी की गई है। इससे उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक क्षमता की मजबूत छवि वैश्विक मंच पर उभरकर सामने आई है।


