Kanpur । दुर्गा प्रसाद विद्या निकेतन स्कूल में दो दिवस केएसएस जोन ‘बी’ कक्षा 9 से 12 तक की बालिका वर्ग की अंतर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में यूपी किराना सेवा समिति ने 9 अंक हासिल करते हुए पहला स्थान हासिल किया। आठ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर श्रीराम पब्लिक स्कूल रहा।
वहीं तीसरा स्थान हरमिलाप स्कूल को मिला। विजेताओं को स्कूल की सचिव एकता दुबे ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वहीं प्रत्येक बोर्ड के टॉप परफॉर्मर में गुलमोहर स्कूल की अधिरिजा शर्मा, अरुनिमा दीक्षित, रितिशा सिंह और प्रिंयांशी जायसवाल रहीं।
जिन्हें सीएचएस स्कूल की प्रधानाचार्या शिल्पी निगम ने सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या उषा दीक्षित, उप प्रधानाचार्य आकाश दीक्षित, चीफ आर्बिटर कुसुम शर्मा, कमल खेमानी, अनिल बाजपेई, प्रत्युष पांडे और श्रीनाथ पांडे मौजूद रहे।