Kanpur । बीसीसीआई की वूमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश और केरला के बीच मैच खेला गया। इसमें उत्तर प्रदेश की टीम ने केरला को छह विकेट से पराजित किया।
नागपुर स्थित विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर केरला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 135 रन बनाए। इसमें ईशाबेल ने 27, अंशुका ने 16 रन बनाए, तो गेंदबाजी में यूपी से मनीषा चौधरी, जान्ह्ववी ने दो-दो, भारती सिंह, चांदनी शर्मा ने एक-एक को आउट किया। जवाब में यूपी टीम ने 38.4 ओवर में चार विकेट पर 138 रन बनाकर मैच जीता।
जीत में भूमि सिंह ने 33, शुभ चौधरी व रामा कुशवाहा ने 29-29 रन की पारियां खेली, तो गेंदबाजी में केरला से ईशाबेल, निया, इशिता ने एक-एक को आउट किया।