Kanpur । बीसीसीआई की अंडर-23 कर्नल सी.के. नायडू ट्रॉफी के इलीट ग्रुप में खेले गए मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने हिमाचल प्रदेश को एक विकेट से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीत में कानपुर के आदर्श सिंह की 96 रन की शानदार पारी निर्णायक साबित हुई।उनके दम पर यूपी ने 300 रनों का लक्ष्य 99.2 ओवर में 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ यूपी को 12 अंक प्राप्त हुए।
पहली पारी में हिमाचल की बढ़त
लुहूनु क्रिकेट मैदान पर खेले गए चार दिवसीय मैच में हिमाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 91.1 ओवर में 320 रन बनाए। टीम की ओर से मृदुल ने 78, अमनप्रीत वी. सिंह ने 65 और अतुल जायसवाल ने 52 रन की उपयोगी पारियां खेलीं।गेंदबाजी में यूपी के कार्तिक यादव ने पांच, अंकुर शर्मा व शुभम मिश्रा ने दो-दो, जबकि नमन तिवारी ने एक विकेट झटका।
रितुराज की पारी भी रही यादगार
जवाब में यूपी की टीम 65.4 ओवर में 204 रन पर सिमट गई। यूपी की ओर से रितुराज शर्मा ने 96 रन की जुझारू पारी खेली। हिमाचल के गेंदबाजों में अनिकेत व आदित्य ने तीन-तीन, जबकि प्रशांत कुमार और रितिक वी. कुमार ने दो-दो विकेट लिए।
हिमाचल की दूसरी पारी 184 पर ढेर
पहली पारी में 116 रन की बढ़त के बाद हिमाचल की दूसरी पारी 76 ओवर में 184 रन पर सिमट गई। टीम से मृदुल ने 61 व वैभव ने 33 रन बनाए।
यूपी के कार्तिक यादव ने एक बार फिर घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके। शुभम मिश्रा और नमन तिवारी ने दो-दो, जबकि रितुराज शर्मा ने एक विकेट लिया।
आदर्श ने संभाली पारी, रचा इतिहास
300 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी की शुरुआत कमजोर रही, लेकिन आदर्श सिंह ने मो. अमान के साथ साझेदारी निभाते हुए मोर्चा संभाला। आदर्श ने 96 रन, मो. अमान ने 70 रन, स्वास्तिक चिकारा ने 36 और रितुराज शर्मा ने 33 रन का योगदान दिया।
हिमाचल की ओर से मृदुल ने चार, रितिक ने तीन और आदित्य ने दो विकेट लिए।

