Thursday, July 31, 2025
Homeव्यापारKanpur : उजाला सिग्नस हेल्थकेयर सर्विसेज ने कांवड़ियों के लिए कांवड़ मार्गों...

Kanpur : उजाला सिग्नस हेल्थकेयर सर्विसेज ने कांवड़ियों के लिए कांवड़ मार्गों पर लगाए हेल्थ कैंप

Kanpur । उजाला सिग्नस हेल्थकेयर सर्विसेज ने इस हफ्ते छह प्रमुख शहरों मुरादाबाद, कानपुर, वाराणसी, पानीपत, कुरुक्षेत्र और काशीपुर में हेल्थ कैंप लगाए हैं। ये कैंप हर साल होने वाली पवित्र कांवड़ यात्रा में भाग लेने वाले कांवड़ियों की मदद के लिए लगाए गए हैं। इन कैंपों में कांवड़ियों को तुरंत इलाज और जरूरी मेडिकल सुविधा दी जा रही है ताकि उनकी लंबी और थकाने वाली यात्रा के दौरान उनकी सेहत और सुरक्षा का ध्यान रखा जा सके।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

उजाला सिग्नस हेल्थकेयर सर्विसेज के फाउंडर-डायरेक्टर डॉ. शुचिन बजाज ने इस पवित्र महीने में हेल्थ कैंप लगाने पर बात करते हुए कहा, “हेल्थकेयर सिर्फ हॉस्पिटल की चार दीवारों तक सीमित नहीं होता है। हेल्थकेयर का मक़सद लोगों तक पहुंचने और ज़रूरत के समय उनकी मदद करना होता है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

कांवड़ यात्रा एक आध्यात्मिक यात्रा है जिसमें शारीरिक सहनशक्ति की भी ज़रूरत होती है। हमारा मेडिकल स्टाफ रास्ते में हर जगह मौजूद रहता है ताकि किसी भी श्रद्धालु को अपनी आस्था और सेहत में से किसी एक को चुनने की मजबूरी न हो।”

 

 

 

 

 

 

 

हर हेल्थ कैंप में अनुभवी मेडिकल स्टाफ मौजूद रहते है और वहां फर्स्ट एड, इमरजेंसी इलाज, थकान और डिहाइड्रेशन का इलाज, छोटे-मोटे ज़ख्मों की देखभाल, सामान्य चेकअप और ज़रूरी दवाइयों की सुविधा उपलब्ध होती है। कांवड़ यात्रा से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं को सीधे तौर पर संभालकर उजाला सिग्नस श्रद्धालुओं की सेहत की सुरक्षा में मदद कर रहा है और उनकी यात्रा को सुरक्षित बना रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...