Wednesday, January 7, 2026
HomeकानपुरKanpur : राह चलते मोबाइल छीनने वाले दो शातिर चोर चमनगंज पुलिस...

Kanpur : राह चलते मोबाइल छीनने वाले दो शातिर चोर चमनगंज पुलिस के हत्थे चढ़े

Kanpur । चमनगंज थाना पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए राह चलते मोबाइल छीनने वाले दो शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 चोरी/छीने गए मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मोहम्मद इकराम (18) और अतमश (22), निवासी नजीराबाग, बेकनगंज के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने चमनगंज, बजरिया, बेकनगंज समेत अन्य थाना क्षेत्रों में राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बरामद मोबाइलों का मिलान संबंधित थानों में दर्ज मुकदमों से किया जा रहा है। दोनों अभियुक्तों पर पहले से भी छिनैती और चोरी के कई मामले दर्ज हैं। कानूनी कार्रवाई कर दोनों को सलाखों के पीछे भेजा गया है।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...