बाबा साहेब का जीवन संघर्ष और समाज के प्रति उनका समर्पण हम सभी के लिए है प्रेरणा
Kanpur ।भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर करबला मैदान गुप्ता कॉलोनी स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा स्थल पर एक भव्य व प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन पार्षद नीरज कुरील, के संयोजन में किया गया।
इस अवसर पर प्रतिमा स्थल की सफाई कर माल्यार्पण किया गया, मोमबत्तियाँ जलाकर बाबा साहेब को नमन किया गया तथा उपस्थित लोगों के बीच मिष्ठान वितरण किया गया। क्षेत्रवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर पार्षद नीरज कुरील ने कहा कि“बाबा साहेब का जीवन संघर्ष और समाज के प्रति उनका समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा है। हमें शिक्षा, समानता और न्याय के उनके मूल सिद्धांतों को अपनाकर एक समरस और सशक्त समाज की ओर बढ़ना चाहिए।”
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद मुरली राम कुरील , मंडल अध्यक्ष दीपक शुक्ला ,महेंद्र विक्रम सिंह ,लालजीत बौद्ध ,मोहित बाजपेयी ,किशन विश्वकर्मा ,सुमित सरोज ,अनादि सविता ,अमन सोनकर,महेश सोनकर ,धर्मेंद्र यादव , अभिषेक सेंगर ,किशन नेता ,यश वर्मा ,अजय राजपूत ,आदि कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।