Kanpur । ब्लॉक संसाधन केंद्र कल्याणपुर के प्रशिक्षण हाल में समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के समावेशी शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से नोडल शिक्षकों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुक्रवार को समापन हो गया। प्रशिक्षण में कुल 43 शिक्षको ने प्रतिभाग किया।
खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने कहा कि यह प्रशिक्षण समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों में अलग से विशेष प्रतिभाएं छिपी होती हैं जिनके बाहर निकलने पर दिव्यांग उस क्षेत्र में विशेष तौर पर पारंगत होते हैं।प्रशिक्षण के जरिए हम लोग दिव्यांगों के बारे में बारीक तौर पर जानकारी कर उनको अच्छी तरह से शिक्षित कर उनकी प्रतिभाओं को निखारने में योगदान दे सकते हैं। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर ट्रेनर राकेश शर्मा और दिलीप सिंह ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को समावेशी शिक्षा दिलाने के उद्देश्य यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।
सभी नोडल शिक्षक प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारी को सीखते हुए अपने विद्यालय में लागू करें। दिव्यांग बच्चे व सामान्य बच्चे एक साथ मिलकर शिक्षा ग्रहण करें।नोडल शिक्षक करिश्मा,नीलम,चेतना पांडेय ,गरिमा,कोशिकी,पूनम, कमाल, आदि नोडल शिक्षक ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।इस अवसर पर वीरेन्द्र पुरी,शिवांगी,पंकज,अमिता, प्रीति,प्रभात,रेशमा,रामू ने सहयोग प्रदान किया।