Sunday, November 16, 2025
HomeकानपुरKanpur : देश,प्रदेश में सरकार बनाने के लिए अधिक पार्टी प्रत्याशियों की...

Kanpur : देश,प्रदेश में सरकार बनाने के लिए अधिक पार्टी प्रत्याशियों की जीत जरूरी -महाना

Kanpur ।देश व प्रदेश में सरकार बनाने के लिए अधिक पार्टी प्रत्याशियों की जीत जरूरी है। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को सभी कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी समझें और मतदाताओं का सहयोग करें। बूथ लेवल एजेंट (बीएलए टू) चार दिसम्बर तक हर घर दस्तक देकर हर व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने का संकल्प लेकर बूथों पर जुट जाएं।

प्रत्येक पात्र व्यक्ति को वोटर लिस्ट से जोड़ना भाजपा का संकल्प है। मैं स्वयं अभियान की निगरानी करूंगा। सोशल मीडिया की टीम और युवा मोर्चा ऑनलाइन वोटर बनने में लोगों की मदद करें। भाजपा सिर्फ एक राजनैतिक दल नहीं बल्कि सेवा, समर्पण और राष्ट्र निर्माण का आंदोलन है।

ये बातें शनिवार को खत्री धर्मशाला में आयोजित महाराजपुर विधानसभा की विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की कार्यशाला में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहीं।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती मतदाता की सक्रियता से होती है। पार्टी कार्यकर्ता इस अभियान में पूर्ण समर्पण से जुटें। मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत सभी कार्यकर्ता घर घर जाकर यह सुनिश्चित करें कि हर पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में हो। बूथ समितियां, बीएलए टू समन्वय बना कर बूथ पर नियुक्त सरकारी बीएलओ के मददगार बनें।

उन्हें मतदाता सूची के संशोधन, नाम जोड़ने, सुधार और विलोपन की प्रक्रिया में सक्रिय योगदान दें। वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को मंडलवार जिम्मेदारी सौंपी गई है।भाजपा दक्षिण के द्वारा मतदाता किसी भी परेशानी में voters.eci.gov.in पर जाकर “बुक ए कॉल” एप के माध्यम से अपने बीएलओ से सीधे संपर्क सकते हैं।बीएलओ 48 घंटे के भीतर कॉलबैक कर समस्या का समाधान करेंगे।

इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1950 डॉयल कर किसी भी तरह की मदद ले सकते हैं।इस अवसर पर शिवराम सिंह गणेश शुक्ला,ज्ञानू अवस्थी, विनय मिश्रा, संजय तिवारी, सुमित कश्यप, अनीता परमार, नंदू शुक्ला, लक्ष्मी निषाद,पार्षद सौम्या शुक्ला,कैलाश पांडेय, दिप्ती तिवारी, पवन दीक्षित, नरोत्तम दादू, भवानी शंकर राय आदि मौजूद रहे।

इसी कड़ी में भाजपा क्षेत्रीय मुख्यालय में छावनी की कार्यशाला में मुख्य अतिथि दिनेश राय ने कहा कि बीएलओ मतदाताओं को दो पन्नों का गणना प्रपत्र वितरित करेंगे और भरवा कर एक प्रति प्राप्त करेंगे जब कि दूसरी प्रति मतदाता के पास रिसीविंग रहेगी। मतदाताओं को यह गड़ना प्रपत्र 30 दिनों के भीतर भरकर वापस देना होगा। जिन घरों में मतदाता किसी कारणवश नहीं मिलेंगे ऐसे मतदाताओं के घर जाकर बीएलए टू प्रपत्र एकत्र कर बीएलओ के पास जमा कराएंगे।

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...