Kanpur । ग्रीनपार्क में भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के साथ 30 सितंबर से प्रारंभ होने वाली एकदिवसीय मैचों की सीरीज को लेकर टिकट बिक्री 25 सितंबर के बाद से शुरू हो जाएगी। इसमें 100 रुपये से टिकटों की शुरुआत होगी, जबकि अधिकतम एक हजार रुपये की टिकट होगी।
इसको लेकर अंतिम मोहर अगले सप्ताह बैठक के बाद लग जाएगी। यह बातें शनिवार को आगामी सीरीज को लेकर ग्रीनपार्क स्टेडियम की तैयारियों का निरीक्षण करने आए टूर्नामेंट डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर ने कही।
वह दोपहर तीन बजे ग्रीनपार्क स्टेडियम पहुंचे और यूपीसीए के अधिकारियों संग स्टेडियम का
निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मैदान की पिच, आउटफील्ड, प्रैक्टिस विकेट,गैलरी, मीडिया बॉक्स और खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम का जायज़ा लिया।
स्टेडियम की मरम्मत,रंगाई-पुताई और सफाई से जुड़े कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
डॉ. कपूर ने कहा कि ग्रीनपार्क में अंतरराष्ट्रीय स्तर का मैच कराना शहर और प्रदेश के लिए गर्व की
बात है। उन्होंने भरोसा जताया कि तय समय पर सभी व्यवस्थाएँ पूरी कर ली जाएँगी।
सफाई,रंगाई-पुताई और नगर कार्य रविवार से प्रारंभ कर दिए जाएंगे। इसके लिए निरीक्षण के बाद यूपीसीए के नोडल अधिकारी समेत अन्य कर्मचारियों को उनकी जिम्मेदारियाँ सौंप दी गईं।अगले सप्ताह से नगरनिगम, मार्ग प्रकाश, पार्किंग, सुरक्षा आदि मुद्दों को लेकर सभी विभागों के साथ अगले सप्ताह बैठक करके तैयारियों को पक्का किया जाएगा।
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के जन्मदिन पर काटा गया केक ग्रीनपार्क स्टेडियम में शनिवार को बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर टूर्नामेंट डायरेक्टर डॉ.संजय कपूर, यूपीसीए के सचिव अरविंद श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रेम मनोहर गुप्ता समेत यूपीसीए के अन्य अधिकारी ने क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ केक काटकर राजीव शुक्ला को शुभकामनाएं दी।