ग्रीनपार्क काउंटर से कल से बदल सकेंगे टिकट
Kanpur । ग्रीनपार्क में वनडे मैच देखने का सपना संजोये हजारों लोगों को आज निराशा का सामना करना पड़ा। सुबह से ही अपने चहेते खिलाड़ियों को देखने का सपना लिए दूर-दूर से प्रशंसक ग्रीन पार्क पहुंचे। भारी बारिश के बावजूद वह पवेलियन में अपनी सीटों पर भी डटे रहे लेकिन मैच रद करार देने के बाद वह हताश होकर घर लौटने पर विवश हुए।
टूर्नामेंट डायरेक्टर डा.संजय कपूर ने मैच रद होने के बाद कहा कि जो दर्शक टिकट खरीदकर मैच देखने आए थे वह निराश न हो। उनके टिकटों का पूरा पैसा वापस किया जायेगा। यदि वह तीन व पांच अक्टूबर को होने वाला किसी एक मैच को देखना चाहते हैं तो उनके पास यह भी विकल्प रहेगा। उन्होंने बताया कि बुधवार से ग्रीनपार्क में बने काउंटर से सुबह 11 से सायं छह बजे तक वह अपने टिकट बदलकर तीन अक्टूबर वाले दूसरे वनडे का ले सकते हैं।
इसमें ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह के टिकट वाले शामिल रहेंगे। यदि वह रविवार को तीसरे वनडे का मैच देखना चाहते हैं तो वह चार सितम्बर से इन काउंटर से टिकट बदल सकते हैं। इसके अलावा जो दर्शक आज के टिकट वापसी के पैसा चाहते हैं उन्हें छह सितम्बर तक इंतजार करना होगा। उसके बाद उन्हें पैसे वापसी के नियमों से अवगत कराया जायेगा।